Chinese apps Re-appear in India : आज से करीब पांच साल पहले 2020 में कोविड के समय भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी तनाव बढ़ गया था। वहीं 2020 के जुलाई-अगस्त के महीने में गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए थे। उस समय भारत ने चीन की 200 से ज्यादा ऐप्स को बैन कर दिया था। इसमें TikTok समेत एक फैशन ऐप Shein भी शामिल थी। मगर अब इन ऐप्स की इंडिया में फिर से वापसी हो गई है। कुल 36 बैन हुए ऐप्स वापस से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गए हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से इनपर बैन नहीं हटाया गया है बल्कि इंडियन प्ले स्टोर पर नजर आ रहे ये ऐप्स काफी कुछ जुगाड़ करके वापस आए हैं।
फिर दिखने लगे ये चाइनीज ऐप
साल 2020 में भारत सरकार द्वारा बैन किए गए कई चीनी ऐप अब नए नाम से फिर से ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर आ रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बैन किए गए 200 से ज्यादा ऐप्स में से 36 फिर से Google Play Store और Apple App Store पर आ चुके हैं। कुछ ने अपना पुराना नाम रखा है, जबकि कुछ ने अपना लोगो और नाम बदल लिया है। ये ऐप गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन, एंटरटेनमेंट, फ़ाइल शेयरिंग और शॉपिंग जैसी कैटेगरी में आते हैं। इनमें से ज़्यादातर नवंबर 2020 के बाद दोबारा दिखने लगे।
कुछ पॉपुलर चीनी ऐप जो वापस आ गए हैं, उनमें Xender (फाइल शेयरिंग), Youku (स्ट्रीमिंग), Taobao (शॉपिंग) और Tantan (डेटिंग) शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, MangoTV बिना किसी बदलाव के लौट आया है, जबकि बाकी ऐप्स ने अपने नाम या मालिकाना हक में थोड़ा बदलाव किया है। जून 2020 में बैन हुआ Xender अब Apple के ऐप स्टोर पर "Xender: File Share, Share Music" नाम से फिर से उपलब्ध है। हालांकि यह अभी भी Google Play Store पर नहीं है लेकिन दूसरे देशों में मिल सकता है। Youku भी हल्के बदले नाम के साथ वापस आया है, लेकिन इसका फीचर पहले जैसा ही है।
Taobao अब "Mobile Taobao" नाम से दिख रहा है और Tantan ने अपना नाम बदलकर "Tantan - एशियाई डेटिंग ऐप" कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक वापस आए 36 ऐप्स में से 13 चीनी कंपनियों के हैं जबकि बाकी भारत, सिंगापुर, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, सेशेल्स, जापान और बांग्लादेश से जुड़े हैं। कुछ ऐप्स ने अपना मालिकाना हक बदलकर या भारतीय नियमों का पालन करके वापसी की है। फैशन ऐप Shein रिलायंस के साथ लाइसेंसिंग डील के जरिए फिर से भारत आ गया। दिसंबर 2024 में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अब Shein का डेटा भारत में ही स्टोर होगा और इसकी चीनी कंपनी को उस तक कोई पहुंच नहीं मिलेगी।
2020 में बैन हुआ PUBG मोबाइल, 2021 में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) नाम से वापस आया। 2022 में इसे फिर से बैन कर दिया गया लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करने के बाद 2023 में दोबारा शुरू कर दिया गया। बैन के बावजूद इन ऐप्स के क्लोन वर्जन आते रहते हैं, जिन्हें पूरी तरह रोकना मुश्किल है। इनकी वापसी ऐसे समय में हुई है जब भारत और चीन सीमा विवाद के बाद अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।