Coronavirus Omicron India Live Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,539 नए मामले सामने आए हैं र 60 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 2,876 नए मामले सामने आए थे 98 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,16,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,491 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,24,54,546 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 30,799 है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.35 फीसदी हो गई है।
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 400 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक राज्य में कुल 672 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 16 मार्च को 131 नए मामले सामने आए थे और 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 620 है।
असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। एक दिन में 12 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 13 है।