भाषा
भाषा
Covid 19 JN.1: देश में एक बार फिर से कोरोना (Covid 19) की रफ्तार बढ़ने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में कोरोना का एक मामला सामने आया है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है। नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (Covid Positiv Cases) पाया गया है। नेपाल से लौटे इस शख्स ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया नोएडा में रहता है। गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है। शर्मा ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है।
संक्रमित मरीज घर पर क्वारंटीन
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित शख्स नेपाल से आया था। इसके बाद वो अपने ऑफिस गुरुग्राम भी गया। फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज को घर पर आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इसके पहले गाजियाबाद में भी एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। गाजियाबाद के विजयनगर में रहने वाला 36 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला था। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है। कोरोना मामलों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगर हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और गले में समस्या है तो पीड़ित मरीज समय पर डॉक्टर से सलाह लें।
कोरोना के नए वेरिएंट पर क्या बोला WHO?
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के ‘JN.1’ वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है। WHO ने साथ ही कहा कि इससे पूरी दुनिया को ज्यादा खतरा नहीं है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।