इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। क्रिकेटर को इसके बाद लोगों की नाराजगी का काफी सामना करना पड़ा। उनकी पब्लिक इमेज पर भी इसका बुरा असर पड़ा। सपना गिल ने पृथ्वी शॉ और उनके एक दोस्त आशीष यादव के खिलाफ अंधेरी के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक केस फाइल किया था। सपना गिल का कहना था कि बेसबॉल बैट से क्रिकेटर ने उनपर हमला किया था।
हालांकि अब पुलिस की ओर से पृथ्वी शॉ को क्लीन चिट दे दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सपना गिल द्वारा लगाए गए इल्जामों से जुड़े किसी भी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप बेबुनियाद हैं। पहले पृथ्वी शॉ ने सपना गिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। क्रिकेटर का कहना था कि सपना गिल और उनके दोस्तों ने उनके साथ सेल्फी ना क्लिक करवाने के लिए बदतमीजी की थी। शॉ ने शिकायत में ये भी बताया था कि उन पर बेसबॉल से हमला किया गया था। इस घटना के दौरान उनकी कार की विंडशिल्ड भी डैमेज हो गई थी।
बेसबॉल बैट से किया था हमला
शिकायत दर्ज करवाने के बाद सपना गिल को अरेस्ट कर लिया गया था हालांकि बेल मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। जैसे ही गिल बाहर आई उन्होंने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा दी। घटना के दौरान एक होटल स्टाफ वहां मौजूद था जिसने बताया कि सपना गिल का दोस्त पृथ्वी शॉ की वीडियो बना रहा था जब क्रिकेटर ने ऐसा करने से मना किया तो उसने क्रिकेटर को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। स्टाफ ने ये भी बताया कि जब सपना गिल के उस ग्रुप को होटल से बाहर निकाला गया तो वो ये कह रही थीं कि अब देख मैं उसकी क्या हालत करती हूं। स्टाफ ने बताया कि पृथ्वी शॉ ने गिल के साथ उस दिन किसी भी तरह की बदतमीजी नहीं की थी।
सारे सबूत सपना गिल के खिलाफ
सपना गिल का कहना है कि उसका दोस्त पृथ्वी शॉ के पास एक सेल्फी के लिए पहुंचा था लेकिन क्रिकेटर ने उनका फोन नीचे जमीन पर पटक दिया। गिल ने ये भी बताया कि वो अपने दोस्त के बचाव के लिए वहां खड़ी थी और इस दौरान शॉ ने उन्हें गलत तरीके से छूआ। वहां पर मौजूद CISF अफसरों की भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड की गई। उन्होंने सपना गिल को बेसबॉल बैट के साथ देखा था और साथ ही क्रिकेटर की कार की टूटी हुई विंडशिल्ड भी देखी।