Get App

दाऊद इब्राहिम को कराची में दिया गया जहर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर है कि उन्हें जहर दे दिया गया है। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारत से भागकर पाकिस्तान में छिपे डॉन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें काफी टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। उनसे मिलने सिर्फ उनके परिवार के लोग और डॉक्टर्स ही जा सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 8:23 AM
दाऊद इब्राहिम को कराची में दिया गया जहर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
दाऊद इब्राहिम को लेकर 17 दिसंबर से खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं कि उन्हें जहर दे दिया गया है

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को हाल ही में पाकिस्तान के कराची में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जहर दिया गया है। हालांकि कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सोमवार तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती हुए दो दिन हो जाएंगे। दाऊद इब्राहिम को काफी ज्यादा सिक्योरिटी में रखा गया है। अपने फ्लोर पर वो इकलौते मरीज हैं। उनके पास सिर्फ अस्पताल प्रशासन और उनके परिवार के करीबी सदस्य ही जा सकते हैं।

कराची में छिपे हैं बहुत समय से

मुंबई पुलिस भी लगातार अंडरवर्ल्ड डॉन की हालत और स्थिति की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। दाऊद के रिश्तेदारों अलिशाह पार्कर और साजिद वागले के साथ संपर्क साधा जा रहा है। जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जानकारी दी थी कि दाऊद दूसरी शादी के बाद अब कराची में रह रहा है। NIA की चार्जशीट में ये दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट को नियंत्रित कर रहे हैं।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया का सर्वर डाउन

दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते बचाते 65 वर्षीय दाऊद इब्राहिम कई सालों से कराची को अपना गढ़ बनाए हुए हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया की ओर से अभी भी उनके अस्पताल में होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। दाऊद के कई गंभीर बीमारियों से जूझने की भी खबरें हैं। पिछले ही दिनों ये खबर सामने आई थी कि गैंग्रीन की वजह से उनके पैर की दो उंगलियां भी काट दी गई हैं। दाऊद को जहर दिए जाने पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने अपने यूट्यूब पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बारे में बताया। साथ ही इस बात की जानकारी दी कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स काम नहीं कर रहे हैं। गूगल और यूट्यूब का सर्वर भी डाउन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें