दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। बड़े स्तर पर हुई आतिशबाजी की वजह से राजधानी में दिवाली के बाद दूसरे दिन भी प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में रहा। ऐसे में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स दिन दिनों खराब होती जा रही है। राजधानी में सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज (2 नवंबर 2204) लगभग 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार, विवेक विहार और आईजीआई एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।
शुक्रवार को सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 362 दर्ज किया गया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को शाम तक स्थिति में सुधार देखने को मिला है। शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 339 दर्ज किया गया।
जानिए किस इलाके में कितना है AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 382 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में है। विवेक विहार में 322 और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) में 342 दर्ज किया गया। आईटीआई शाहदरा में 470, श्री अरबिंदो मार्ग में 438, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 420, जीटीबी नगर में 416, सूर्य नगर में 406, वसंत कुंज में 398, मालवीय नगर में 397, शाहदरा में 394, कटवारिया सराय में 392 AQI दर्ज किया गया। वहीं अगल दिल्ली-NCR की बात करें तो 2 नवंबर को सबसे प्रदूषित इलाकों में जेएलएन स्टेडियम, जीटीबी नगर, सूर्य नगर आदि शामिल थे।
वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee – DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में दिवाली के दिन शाम 6 बजे से मध्य रात्रि तक ध्वनि प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई है। अनुमान लगाया गया था कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में पहुंच जाएगी, लेकिन यह "बेहद खराब" रही। दिवाली की रात आनंद विहार में AQI 456 तक पहुंच गया था।