दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज मंगलवार को BharatPe के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) द्वारा आयकर नोटिस को चुनौती देने वाली रिट याचिका खारिज कर दी। यह याचिका गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर के खिलाफ दायर की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार ग्रोवर को ब्लैक मनी एक्ट की धारा 8 के तहत 29 मई 2023 को आयकर नोटिस जारी किया गया था। हाई कोर्ट ने ग्रोवर के वकील से कहा कि वह खुद ही याचिका वापस ले लें, वरना कोर्ट को इसे खारिज करना होगा।