दिल्ली: LG ने 1,000 लो-फ्लोर बसें खरीद मामले की CBI जांच की दी मंजूरी, AAP ने किया पलटवार

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) ने DTC द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Sep 11, 2022 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
AAP का कहना है कि जिस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है वह टेंडर पहले ही रद्द हो चुके हैं और बसें कभी खरीदी ही नहीं गई

DTC Bus Procurement Case: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हाल ही में इस मामले में एलजी सचिवालय कार्यालय को एक शिकायत मिली थी।

इस साल जून में सक्सेना को संबोधित एक शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी ने पूर्व नियोजित तरीके से परिवहन मंत्री को बसों की टेंडर एवं खरीद के लिए गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया था कि इस टेंडर के लिए बोली प्रबंधन सलाहकार के रूप में डीआईएमटीएस की नियुक्ति गलत कामों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी।

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: 19 सितंबर को होगा महारानी एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार, चार दिन तक आम लोग कर सकते हैं अंतिम दर्शन


सूत्रों ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि 1,000 लो फ्लोर BS-4 और BS-6 बसों के लिए जुलाई 2019 की खरीद बोली और मार्च 2020 में लो फ्लोर बीएस-6 बसों की खरीद व वार्षिक रखरखाव के अनुबंध के लिए लगाई गई दूसरी बोली में अनियमितताएं हुईं।

पिछले दिनों 22 जुलाई को शिकायत पर दिल्ली सरकार के विभागों की प्रतिक्रिया लेने के लिए मुख्य सचिव के पास भेजा गया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने 19 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कुछ अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया था। इसके बाद सक्सेना ने शिकायत सीबीआई को भेज दी है।

AAP का पलटवार

बस खरीद मामले में सीबीआई जांच पर दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) का बयान सामने आया है। आप की तरफ से कहा गया है कि जिस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है वह टेंडर पहले ही रद्द हो चुके हैं और बसें कभी खरीदी ही नहीं गई। आप ने कहा कि दिल्ली को अधिक पढ़े लिखे उपराज्यपाल की जरूरत है, क्योंकि मौजूदा LG को पता ही नहीं वो किस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

ग्रेटर कैलाश से विधायक और AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उपराज्यपाल लगभग रोज सुबह उठकर अपनी ही दिल्ली सरकार के खिलाफ बयान देते हैं। ये कैसे उपराज्यपाल हैं जो रोज दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ निशाना साधते हैं। लो फ्लोर बसों के मामले पर भारद्वाद ने कहा कि इस मामले में एक भी बस नहीं खरीदी गई, एक भी पेमेंट नही की गई।

आप की तरफ से उपराज्यपाल पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। आप प्रवक्ता ने दावा किया कि LG रोज कोई पुराना मामला उठाकर दिल्ली सरकार पर हमला करते हैं, जबकि LG पर खुद 3 गंभीर आरोप हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LG खुद जांच से भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए वह इस तरह की जांच के आदेश दे रहे हैं। इस तरह की जांचों से अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।