शादी वाले दिन डेंगू से पीड़ित हुआ दूल्हा, बिना 'बैंड बाजा बारात' अस्पताल में ‘एक विवाह ऐसा भी’

शादियों के सीजन में अगर दूल्हा बीमार पड़ जाए तो क्या किया जाए? वैसे इस सवाल का जवाब दिल्ली के एक कपल के पास है। जब दूल्हे अविनाश को डेंगू हुआ और प्लेटलेट्स बहुत कम हो गए तो दुल्हन सपरिवार अस्पताल पहुंच गई। फिर क्या सारे रस्मों-रिवाज के साथ अस्पताल में शादी की। देखिए वायरल हो रही वीडियो-

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
दूल्हा अस्पताल में तो दुल्हन पहुंच गई शादी करने परिवार के साथ

शादियों का सीजन है ऐसे में हॉल से लेकर हलवाई तक का खर्च और सारा अरेंजमेंट करना अपने आप में बड़ा काम है। इतने सारे काम और खर्चे के बाद अगर शादी कैंसिल हो जाए तो? कुछ ऐसा ही अविनाश के साथ भी हुा। दिल्ली के रहने वाले 27 साल के अविनाश कुमार डेंगू की ऐसी चपेट में आए कि शादी लगभग कैंसिल होने की कगार पर आ गई। लेकिन उन्होंने प्लेटलेट्स की कमी को शादी के रास्ते में वाधा नहीं बनने दिया। घरवालों की देख-रेख में अविनाश ने अस्पताल में ही शादी की। शादी Max वैशाली अस्पताल के मीटिंग हॉल में 10 लोगों के बीच हुई, जिसमें कुछ परिवार के सदस्य और मेडिकल स्टाफ ही शामिल था।

अस्पताल में हुआ सारा इंतजाम

शादी से चार दिन पहले अविनाश काफी ज्यादा बीमार पड़ गए। तेज बुखार ने उनकी हालत को और खराब कर दिया। अविनाश को ये अंदाजा भी नहीं था कि डेंगू इतना घातक निकलेगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। प्लेटलेट्स 10,000 तक पहुंच गए थे जो कि निर्धारित नॉर्मल संख्या 20,000 से काफी कम थे। शादी को टाला भी गया लेकिन अविनाश का बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था। अनुराधा, अविनाश की होने वाली पत्नी और परिवार समेत जब उनसे मिलने अस्पताल पहुंची तो उनके मन ख्याल आया कि क्यों ना अस्पताल में ही छोटी सी शादी की सेरेमनी कर दी जाए। अविनाश के पिता राजेश कुमार ने बताया कि हम अपने बेटे की हालत देख काफी परेशान थे। इसलिए भी परेशान थे कि दुल्हन के परिवार ने सारे अरेंजमेंट्स कर दिए थे और गेस्ट भी आ चुके थे। अस्पताल ने भी हमारी रिक्वेस्ट मान ली। एक बार अविनाश ठीक हो जाए हम रिसेप्शन पार्टी रखेंगे।


Tata Chemicals ने घटाए सोडा ऐश के दाम, घरेलू बाजार में अधिक सप्लाई के चलते लिया फैसला

ना उठी डोली ना आई बारात

एक बड़े हॉल में ग्रैंड शादी की जगह अस्पताल में एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया गया। अविनाश ने शेरवानी पहनी और 27 नवंबर को Max अस्पताल में शादी वरमाला पहनाई। अनुराधा पेशे से नर्स हैं कहती हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बारात नहीं आएगी और मुझे अस्पताल में जाकर शादी करनी होगी। शादी बिना किसी रुकावट के संपन्न हुई और अब अविनाश भी रिकवर कर रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 30, 2023 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।