शादियों का सीजन है ऐसे में हॉल से लेकर हलवाई तक का खर्च और सारा अरेंजमेंट करना अपने आप में बड़ा काम है। इतने सारे काम और खर्चे के बाद अगर शादी कैंसिल हो जाए तो? कुछ ऐसा ही अविनाश के साथ भी हुा। दिल्ली के रहने वाले 27 साल के अविनाश कुमार डेंगू की ऐसी चपेट में आए कि शादी लगभग कैंसिल होने की कगार पर आ गई। लेकिन उन्होंने प्लेटलेट्स की कमी को शादी के रास्ते में वाधा नहीं बनने दिया। घरवालों की देख-रेख में अविनाश ने अस्पताल में ही शादी की। शादी Max वैशाली अस्पताल के मीटिंग हॉल में 10 लोगों के बीच हुई, जिसमें कुछ परिवार के सदस्य और मेडिकल स्टाफ ही शामिल था।