देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इसबीच दिल्ली-NCR में भी भारी बारिश हो रही है। देश की राजधानी में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। दो दिन से लगातार बारिश होने की वजह से दिल्ली में लोगों को बारिश के मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिन भर बारिश होगी। इस हफ्ते के खत्म होने के बाद बारिश की गतिविधियों में गिरावट आने के आसार हैं।