Get App

Delhi Rains: दिल्ली- NCR में भारी बारिश, लगा ट्रैफिक जाम, AQI में दिखा सुधार, हल्की ठंड का एहसास

Delhi Rain Updates: दिल्ली, उत्तराखंड समेत आज कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट आई है। जिससे ठंड का एहसास होने लगा है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 9:07 AM
Delhi Rains: दिल्ली- NCR में भारी बारिश, लगा ट्रैफिक जाम, AQI में दिखा सुधार, हल्की ठंड का एहसास
Delhi Weather: मौसम विभाग ने दिल्ली में आज (13 सितंबर 2024) येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इसबीच दिल्ली-NCR में भी भारी बारिश हो रही है। देश की राजधानी में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। दो दिन से लगातार बारिश होने की वजह से दिल्ली में लोगों को बारिश के मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिन भर बारिश होगी। इस हफ्ते के खत्म होने के बाद बारिश की गतिविधियों में गिरावट आने के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 15 सितंबर से 17 सितंबर तक बारिश के आसार बेहद कम हैं। इसके बाद 18 सितंबर को हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

दिल्ली के इन इलाकों में भारी बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तो गुरुवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे ट्रैफिक जाम लग गया। गाड़ियां रेंगते हुए नजर आईं। एक घंटे की दूरी 3-4 घंटे में पूरी हो रही है। जनपथ रोड, इंडिया गेट, कालिंदी कुंज, द्वारका, कनॉट प्लेस, आरके पुरम, सफदरजंग, उत्तम नगर, लक्ष्मी नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, रोहिणी, गाजियाबाद, इंदिरापुरम और नोएडा में जमकर बारिश हुई। ओल्ड पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, दिलशाद गार्डन, ब्रिटानिया फ्लाईओवर, मंगोलपुरी फ्लाईओवर, हैदरपुर, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, एमबी रोड, जीटीके डिपो और रोहतक रोड की ओर जाने वाली कई प्रमुख सड़कों पर भारी जाम लगा रहा। रात भर हो रही तेज बारिश की वजह से आज भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें