Delhi School News : राजधानी दिल्ली में सर्दियां कम हो रही हैं और अब दोपहर में लोगों का सूरज देवता की तपिश महसूस होने लगी है। वहीं सर्दी के कम होने और गर्मी के बढ़ने के बीच में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुँच जाने के बाद बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 को फिर से लागू करने की घोषणा की है। ग्रैप-3 लागू होने के बाद अब कई तरह के प्रतिबंध लागू हो गए हैं।
ग्रैप 3 के तहत दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लग गया है। साथ ही पांचवीं कक्षा तक की क्लास हाइब्रिड मोड (स्कूलों में भी और घरों में ऑनलाइन माध्यम से भी) में संचालित की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण प्रदूषण स्तर बढ़ा है। बुधवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 365 तक पहुंचने के बाद यह कदम उठाया गया। GRAP 3 के तहत, गैर-जरूरी निर्माण पर प्रतिबंध और कक्षाओं को ग्रेड 5 तक हाइब्रिड मोड में करने की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि छात्र जहां संभव हो ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं।
चुनाव के दौरान बंद रहेंगे स्कूल
इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। अधिकारियों ने सुचारू चुनाव कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है।
स्कूलों पर GRAP 3 के प्रभाव
इस साल दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बढ़ते प्रदूषण के कारण कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। GRAP 3 के लागू होने के बाद स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की क्लास हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश दिया गया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, कई स्कूलों ने ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली का AQI, जो 28 जनवरी को 276 था, जो आज शाम 4 बजे तक 365 तक पहुंच गया। इससे पहले भी प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को कई दिनों तक बंद किया गया था।
कोल्ड वेव के चलते भी बंद रहे थें स्कूल
इससे पहले, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया था, क्योंकि सर्दी बहुत बढ़ गई थी। नोएडा और गुड़गांव के कुछ स्कूलों को या तो बंद करने या अपने अवकाश को बढ़ाने के लिए कहा गया था। अब GRAP 3 प्रतिबंधों की वापसी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं दिल्ली के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहाऔर सुबह 5:30 बजे तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।