Maggi Stall: मैगी लोगों की छोटी-छोटी भूख का फटाफट सॉल्यूशन है। झटपट बनने वाली ये मैगी बजट फ्रेंडलि तो है ही साथ ही टेस्ट में भी लोगों को पसंद आती है। मैगी में समय के साथ-साथ और जगह के हिसाब से काफी मोडिफिकेशन किए गए हैं। यहां तक की स्ट्रीट फूड में भी मैगी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। जहां स्ट्रीट फूड हमेशा से ही अपने कम दाम के लिए जाना जाता है वहां एक स्ट्रीट वेंडर मैगी को 400 रुपए प्रति प्लेट बेच रहा है। आखिर ऐसा क्या है इस मैगी में स्पेशल?
कहां मिल रही है महंगी मैगी
सोशल मीडिया पर एक स्ट्रीट वेंडर बंटी मीट वाला पश्चिम विहार नई दिल्ली से काफी वायरल हो रहा है। इस दुकानदार ने अपनी मैगी का नाम 'बकरे के नखरे' रखा है। दरअसल ये एक मटन फ्लेवर की मैगी है। इस मैगी में दुकानदार अपने कुछ सीक्रेट मसाले और साथ में मैगी के बेसिक मसाले डालता है। वीडियो में वेंडर ने बताया है कि कैसे वे मटन करी के फ्लेवर मैगी के साथ कंबाइन कर रहा है ताकि मैगी सुपर डिलीशियस बन सके।
लोगों के उड़े सोशल मीडिया पर होश
दुकानदार मैगी में मटन करी डाल रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि ये मैगी खाने में काफी यम है तो कुछ लोगों का कहना है कि मैगी के लिहाज से ये काफी महंगी है। ट्विटर पर तो मैगी को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये इतनी महंगी क्यों है क्या इसमें सोना डाल रहे हो भाई। वहीं मैगी लवर्स भी दो कैटेगरी में बंट गए हैं एक जो मैगी डालने से पहले मसाला डालते हैं और दूसरे जो मैगी के बाद मसाला डालते हैं। खैर कुल मिलाकर 400 रुपए की मैगी क्वालिटी और क्वांटिटी में लोगों का दिल जीत पाती है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।