Dhanteras 2024 Wishes: आपके घर पर लक्ष्मी की हो बरसात... धनतेरस पर भेजें बधाई संदेश

Happy Dhanteras 2024 Wishes: देश भर में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इसी से दिवाली की शुरुआत होती है। इस साल कल यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस का शुभ त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपने खास लोगों को बधाई संदेश, फोटो भेज सकते हैं। जिससे उनका दिन भी खास बन जाएगा

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस के शुभ मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं।

देश भर में धनतेरस की धूम रहती है। इसका इंतजार लोग लंबे समय से करने लगते हैं। दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही होती है। यह पांच दिन का उत्सव होता है। धनतरेस इसका पहले दिन का उत्सव होता है। इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसके लिए शुभ मुहूर्त भी रहता है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव की पूजा की जाती है। साथ ही घर में दीए जलाकर सुख और समृद्धि को अपने घर में न्योता भी दिया जाता है। इस शुभ घड़ी में आप अपने प्रियजनों को बंधाई संदेश भेज सकते हैं।

कहते हैं कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव की पूजा करने से सालभर घर में धन की वर्षा होती है। धनतेरस का दिन हर किसी के जीवन में कई उम्मीद, खुशियां, सुख और समृद्धि लेकर आता है।

धनतेरस की दीजिए बधाई


भारत में वैसे भी किसी भी त्योहार पर बधाई ना दी जाए तो उसे अधूरा माना जाता है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर भी ढेर सारी बधाई देने का चलन है। ऐसे मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प मैसेज, फोटो लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। इसके साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इससे आपके और आपके अपनों के घर में धन और खुशियों की बरसात होगी। धनतेरस के दिन अगर आप अपने दोस्त, रिश्तेदार और परिवारवालों को शुभकामनाएं देते हैं तो उनका दिन भी खास बन जाता है। हम यहां आपके लिए ही धनतेरस के चुनिंदा बधाई संदेश, शुभकामना कोट्स, विशेष, शायरी, ग्रीटिंग्स और फोटोज लेकर आए हैं।

Diwali1

1 - दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो।

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

हैप्पी धनतेरस 2024!

Diwali2

2 - सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते, धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात।

हर दिन बहे प्यार का नूर, आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।।

हैप्पी धनतेरस 2024!

Diwali3

3 - आपके घर में धन की बरसात हो, शान्ति का वास हो।

संकटों का नाश हो लक्ष्मी का वास हो।

हैप्पी धनतेरस 2024!

Diwali4

4 – धनतेरस की आई बहार, सुख-समृद्धि हो आपके घर-बार, धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद, हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार, हैप्पी धनतेरस

Diwali5

5 – दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।।

Diwali6

6 – धनतेरस की खुशियां हो आपके संग, आपका हर दिन महके जैसे बहार का रंग। धन्वंतरि का आशीर्वाद हो हमेशा आपके पास, सुख, समृद्धि हो सदा आपके साथ।। हैप्पी धनतेरस

Diwali12

7 – धनतेरस पर चमके सोना-चांदी, आपके जीवन में भर दे खुशियां हर किस्म की।

हर सपना हो पूरा, हर चाह हो पूरी, खुशियों से भरी हो आपकी नसीब की डोरी।

Diwali8

8 – धनतेरस का दिन आया, सबके लिए प्यारी-प्यारी खुशियां लाया। हैप्पी धनतेरस

Diwali9

9 – जीवन में खुशियां बेशुमार हो, ईश्वर करे सबसे अच्छा आपका व्यापार हो।

मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो, ऐसा धनतेरस आपका हर बार हो।।

हैप्पी धनतेरस

Diwali7

10 – श्री कुबेर मंत्र:

ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,

देहि कुबरे शंख विध्ये नमः

Diwali13

11 – सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर

लक्ष्मी मां है आई देने आपको धनतेरस की बधाई!

Diwali19

12 – अपने जन्म काल से मृत्यु काल तक,

कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है।

धनतेरस की हार्दिक बधाई!

Diwali16

13 – धनतेरस की बधाई हो आपको मेरे प्यारे, सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे।

सोने-चांदी की चमक से हो जीवन आलोकित, आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और सुगमित।

धनतेरस की हार्दिक बधाई!

Diwali17

14 – धनतेरस पर बधाई हो आपको मेरे दोस्त, सपनों की दुनिया में जिएं आप सबसे लवली।

धन और प्रेम का हो सदा साथ, आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरी हर बात।

धनतेरस की हार्दिक बधाई!

Diwali20

15 – सोने की लकीरों से हो आपका भविष्य लिखा,

धनतेरस पर खुशियों का हो आपको मिला,

सच्चे रिश्तों का हो आपस में प्यार,

धनतेरस की शुभकामनाएं, हो हर दिन बेहतरीन यार

धनतेरस की हार्दिक बधाई!

Diwali 2024 Cleaning: आखिर दिवाली में क्यों की जाती है कोने-कोने की सफाई? रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 28, 2024 5:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।