डायबिटीज भारत में होने वाली एक सबसे आम बीमारी है। यह एक लंबे समय तक की बीमारी है। इसका कोई इलाज नहीं है। एक बार इस बीमारी की चपेट में आने के बाद सिर्फ दवाइयों के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हमारा पैक्रियाज पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है। जिससे ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदत जैसे बहुत ज्यादा कैलोरी खाना और शारीरिक रूप से कम एक्टिव रहना डायबिटीज के खतरे को बढ़ाता है। लिहाजा डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को अपने खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।