Credit Cards

Diabetes: भोजन के बाद करें यह काम, हमेशा Blood Sugar रहेगा डाउन

Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीज दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। आप पैदल चलकर भी बढ़े हुए ब्लड शुगर को हमेशा के लिए कंट्रोल कर सकते हैं। खाना खाने के बाद टहलना वैसे भी सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। नियमित रूप से रोजाना टहलने से हार्ट, मोटापा और तनाव जैसी बीमारियों को भी हमेशा के लिए भगा सकते हैं

अपडेटेड Aug 10, 2023 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
Diabetes के मरीज पैदल चलकर भी ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकते हैं

डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है जो कि दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। इस बीमारी में फाइस्टिंग ब्लड शुगर लेवल (fasting sugar level) से लेकर खाने के बाद तक का शुगर लेवल तक, संतुलित रखना बेहद जरूरी है। इस स्थिति में डाइट को छोड़ दें तो वॉक के जरिए भी शुगर लेवल को बैलेंस रखने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा चलने की आदत डालनी चाहिए। इसी बीच, लोगों के मन में अक्सर ये सवाल उठता है कि शुगर लेवल कम करने के लिए रोजाना कितने स्टेप चलने चाहिए?

शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से हमारे नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। हाथ और पैर की उंगलियों में झुनझुनी पैदा हो सकती है। इससे किडनी, आंखों, रक्त प्रभाव पर बुरा असर डालता है।

डायबिटीज के मरीज टहलने की आदत डालें


अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो टहलने की आदत जरूर डाल लें। भोजन करने के बाद जरूर टहलना चाहिए। एक स्टडी के मुताबिक, भोजन करने के बाद टहलने से ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद मिलती है। ऐसे में खाने के बाद कम से कम 30 मिटन जरूर टहलना चाहिए। इससे टाइप टू डायबिटीज की समस्या से बच सकते हैं। जितना तेजी से आप चलेंगे। उतना तेजी से आपका ब्लड शुगर लेवल कम होगा। कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि रोजाना 20-30 मिनट तक चलने से हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। इससे शरीर में ब्लड शुगर कम होता है।

Diabetes के मरीज जमकर खाएं अमरूद, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा डाउन

डायबिटीज के मरीज करें एक्सरसाइज

वहीं डायबिटीज के मरीज एक्सरसाइज पर भी अपना फोकस बढ़ा सकते हैं। नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद मिलती है। वहीं साइकलिंग और तैराकी का भी सहारा ले सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।