नॉर्थ बनाम साउथ के डिबेट पर DMK सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी बोलने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर काफी तीखा प्रहार किया है। तमिलनाडु इमिग्रेट होकर आने वाले इन लोगों को लेकर सांसद ने कहा कि ये सभी या तो कंस्ट्रक्शन या टॉयलेट साफ करने के काम करने के लिए राज्य में आते हैं। भाजपा के नेशनल स्पीकर शहजाद पूनावाला ने DMK सांसद की ये वीडियो क्लिप शेयर की। साथ ही स्पीकर ने यूपी बिहार के नेताओं से इस मामले पर सवाल किए।