Get App

DMK सांसद ने हिंदी बोलने वाले यूपी-बिहार के लोगों को लेकर की गंभीर टिप्पणी, बोले- राज्य में आकर बस करते हैं सड़क और टॉयलेट साफ!

DMK सांसद दयानिधि मारन ने बिहार और यूपी के लोगों पर टिप्पणी की है। सांसद के मुताबिक जिन्हें सिर्फ हिंदी बोलना आता है, तमिलनाडु माइग्रेट होकर आते हैं ताकि यहां पर कंस्ट्रक्शन, सड़क और टॉयलेट साफ करने का काम करते हैं। Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये तुलना सिर्फ उन लोगों के बीच थी जो इंग्लिश सीखते हैं और जिन्हें सिर्फ हिंदी आती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 3:20 PM
DMK सांसद ने हिंदी बोलने वाले यूपी-बिहार के लोगों को लेकर की गंभीर टिप्पणी, बोले- राज्य में आकर बस करते हैं सड़क और टॉयलेट साफ!
DMK नेता के मुताबिक जो इंग्लिश सीखते हैं उन्हें IT सेक्टर में अच्छी नौकरी मिलती है।

नॉर्थ बनाम साउथ के डिबेट पर DMK सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी बोलने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर काफी तीखा प्रहार किया है। तमिलनाडु इमिग्रेट होकर आने वाले इन लोगों को लेकर सांसद ने कहा कि ये सभी या तो कंस्ट्रक्शन या टॉयलेट साफ करने के काम करने के लिए राज्य में आते हैं। भाजपा के नेशनल स्पीकर शहजाद पूनावाला ने DMK सांसद की ये वीडियो क्लिप शेयर की। साथ ही स्पीकर ने यूपी बिहार के नेताओं से इस मामले पर सवाल किए।

जानिए कैसे की गई गंभीर टिप्पणी

एक्स पर पूनावाला कहते हैं कि फिर एक बार डिवाइड और रूल का कार्ड खेला जा रहा है। पहले राहुल गांधी ने नॉर्थ इंडियन वोटर्स की बेइजती की और फिर रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA को गाली दी। इसके बाद DMK सांसद सेंतिल कुमार ने इन्हें गोमुत्र राज्य कहा। अब दयानिधि मारन ने हिंदी कहने वाले लोगों की बेइजती की। क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव, कांग्रेस, एसपी अखिलेश यादव ये दिखावा करते रहेंगे कि ये सब हुआ ही नहीं? वो कब स्टैंड लेंगे? DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि बिहार और यूपी के लोग जिन्हें हिंदी बोलना आता है, तमिलनाडु माइग्रेट होकर आते हैं ताकि यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम कर सकें और सड़क और टॉयलेट साफ करने का काम करते हैं।

टॉयलेट करते हैं साफ

Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये तुलना सिर्फ उन लोगों के बीच थी जो इंग्लिश सीखते हैं और जिन्हें सिर्फ हिंदी आती है। DMK नेता के मुताबिक जो इंग्लिश सीखते हैं उन्हें IT सेक्टर में अच्छी नौकरी मिलती है। जो सिर्फ हिंदी बोलते हैं, जो लोग खासकर यूपी बिहार से आते हैं वो सड़क और टॉयलेट साफ करते हैं। ऐसा तब होता है जब कोई इंसान सिर्फ हिंदी सीखता है। कुछ दिन पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार इसलिए गुस्सा हो गए थे क्योंकि INDIA की मीटिंग के दौरान एक DMK रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें हिंदी में दी गई स्पीच को ट्रांसलेट करने के लिए कहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें