Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और फिर लैंडस्लाइड की घटनाओं ने प्रदेश के कई जिलों में लोगों के जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। इसी क्रम में बुधवार देर रात राज्य के चमोली जिले में बादल फटने की एक और घटना हुई। इस आसमानी आपदा में कम से कम सात लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है।