Bihar Eletion 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गुरुवार को यह घोषणा की कि महागठबंधन के भीतर सीटों का अंतिम बंटवारा आज या कल (गुरुवार या शुक्रवार) तक फाइनल हो जाएगा, जिससे चुनावी तैयारियों को गति मिल सकेगी।