Get App

Bihar Election: 'तेजस्वी हैं महागठबंधन के नेता...,' कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल! NDA में अभी भी जारी है कलह

Bihar Assembly Election: तारिक अनवर ने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन की नेतृत्व स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के कई दौरों के बावजूद, NDA और प्रधानमंत्री ने अभी तक नीतीश कुमार को गठबंधन का आधिकारिक मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:15 AM
Bihar Election: 'तेजस्वी हैं महागठबंधन के नेता...,' कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल! NDA में अभी भी जारी है कलह
प्रदेश में सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने को लेकर कवायद तेज हो गई है

Bihar Eletion 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। सत्ताधारी NDA और विपक्षी महागठबंधन दोनों खेमों में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने गुरुवार को यह घोषणा की कि महागठबंधन के भीतर सीटों का अंतिम बंटवारा आज या कल (गुरुवार या शुक्रवार) तक फाइनल हो जाएगा, जिससे चुनावी तैयारियों को गति मिल सकेगी।

तेजस्वी यादव के CM फेस को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति की बैठकें लगातार चल रही हैं और जल्द ही एक आम सहमति पर पहुंचा जाएगा। अनवर ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन के भीतर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के नेता के रूप में काम कर रहे हैं और उन्होंने जिम्मेदारी संभाल ली है। हालांकि उन्होंने ये बात भी कही कि समन्वय समिति यह तय करेगी कि चुनाव किसी मुख्यमंत्री चेहरे के साथ लड़ा जाए या बिना चेहरे के।

NDA में 'मुख्यमंत्री चेहरा' पर संशय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें