Get App

Prashant Kishor: जन सुराज की पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर का भी होगा नाम! यहां से लड़ सकते है चुनाव

Bihar Assembly Election: फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे? और अगर हां, तो क्या उनका नाम इस पहली लिस्ट में होगा? हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी सीट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:28 AM
Prashant Kishor: जन सुराज की पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर का भी होगा नाम! यहां से लड़ सकते है चुनाव
एक इंटरव्यू में पीके ने स्पष्ट किया था कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे, तो उनका जन्मस्थान या उनका कर्मस्थान इन्हीं दो स्थानों में से किसी एक को चुनेंगे

Bihar Election 2025: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज गुरुवार यानी आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में 40 आरक्षित सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या प्रशांत किशोर खुद चुनाव लड़ेंगे? और अगर हां, तो क्या उनका नाम इस पहली लिस्ट में होगा? हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी सीट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके अपने गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं।

PK के लिए दो ऑप्शन- जन्मस्थान या कर्मस्थान

प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे, तो केवल दो स्थानों में से किसी एक को चुनेंगे- उनका जन्मस्थान या उनका कर्मस्थान। बता दें कि उनका जन्मस्थान रोहतास जिले की करगहर (Kargahar) विधानसभा सीट में है। वहीं कर्मस्थान राघोपुर (Raghopur) विधानसभा सीट है। उन्होंने यह भी कहा था कि, 'कहीं और से चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं है।'

करगहर में कैसा है समीकरण?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें