आईटी कंपनियों के शेयर दिसंबर 2024 के अपने हाई से काफी फिसले हैं। इसमें एच1-वीजा के नए नियमों को लेकर चिंता, एआई का असर और अमेरिका में कंपनियों के खर्च करने की सुस्त रफ्तार का हाथ है। सवाल है कि क्या यह आईटी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का सही समय है?