Get App

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए जन सुराज की पहली लिस्ट जारी! भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से मिला टिकट, PK का नाम नहीं

Bihar Election 2025: चुनाव आयोग की तरफ से आगामी बिहार चुनावों की तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को विधानसभा चुनावों के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। करगहर सीट जहां से प्रशांत किशोर के लड़ने की चर्चा थी वहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 3:56 PM
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए जन सुराज की पहली लिस्ट जारी! भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से मिला टिकट, PK का नाम नहीं
Bihar Election 2025: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे करगहर और कुम्हरार से मशहूर टीचर केसी सिन्हा चुनाव लड़ेंगे

Bihar Election 2025: पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। करगहर विधानसभा सीट जहां से प्रशांत किशोर के लड़ने की चर्चा थी वहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

जन सुराज की पहली लिस्ट के मुताबिक, गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जन सुराज ने दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम को चुनावी मैदान में उतारा है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कुम्हार, गया जिले की शेरघाटी और सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें