Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। इसी बीच गुरुवार (9 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पोलो रोड, पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर इस बार महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिनके घर में अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है।