Get App

Bihar Chunav 2025: 'बिहार में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी'; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। राज्य के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया कानून बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 2:37 PM
Bihar Chunav 2025: 'बिहार में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी'; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
Bihar Election: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी

Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है तो राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए कानून लाया जाएगा। तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नई सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर यह कानून बनाकर लागू किया जाएगा।"

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगाबिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगीसरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी"

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बीते 20 वर्षों में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहाहम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।"

तेजस्वी ने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था"

RJD नेता ने दावा किया, "बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है" तेजस्वी ने राज्य की NDA सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है।

243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राज्य में सियासी जंग की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने का भरोसा जताया। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें