Get App

Nifty Strategy for Today: 24887-24956 के नीचे आएगी बड़ी गिरावट, आज बैंक निफ्टी-निफ्टी में क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी

Nifty Strategy for Today: बेस-1 के नीचे ही फ्रेश शॉर्ट के मौके मिलेंगे, अगर टूटा और टिका। निफ्टी बैंक बेस-1 के नीचे 10DEMA (बेस-2) टेस्ट कर सकता है । 56000 के ऊपर टिके तो शॉर्ट सौदों से बचे, 56245 के ऊपर मजबूती संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:43 AM
Nifty Strategy for Today: 24887-24956 के नीचे आएगी बड़ी गिरावट, आज बैंक निफ्टी-निफ्टी में क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस56161-56245 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56434-56567/56745 पर है।

Nifty Strategy for Today: बुधवार के कारोबारी सत्र में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में इंडेक्स ऊंचे स्तर पर खुला, कुछ मिनटों में दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा। हालांकि बाद में फिर रिकवरी में बिकवाली हुई और अंत में उठापटक भरे सेशन में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। ऐसे में आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25119-25151 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25186-25221/25263 पर है। वहीं पहला बेस 24887-24956

पर है जबकि बड़ा बेस 24737/24777-24833 पर है।

BUY जोन कारगर रहा, लेकिन 25119-25151(ट्रेड चेक करने का जोन) से टूटा। निफ्टी में ऊपरी स्तरों से सप्लाई आ रही है, FII की तरफ से आंकड़े सामान्य रहे। 25100-25200-25300 पर कॉल राइटर्स, लेकिन पुट राइटर्स का भरोसा कम हुआ।

निफ्टी बैंक भी कल लुढ़का। बाजार को सिर्फ IT शेयरों से ही मजबूती मिली। 24887-24956 पर कई मूविंग एवरेज, इस जोन में 3 अहम एवरेज है। जबतक 25000/24887-24956 बचा है गिरावट में खरीदें, 25119-25151 पर सौदे चेक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें