भारत, चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत 23 देशों को अमेरिका ने ड्रग्स के लेन-देन या ड्रग्स बनाने वाले देशों की कैटेगरी में रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें अमेरिकी कांग्रेस को एक औपचारिक नोटिफिकेशन में कही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट क मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति की सालाना औपचारिक घोषणा में दुनिया भर में ड्रग्स की तस्करी, खासतौर से सिंथेटिक ओपिओइड्स को लेकर चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अमेरिका और अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। ड्रग्स से जुड़ी इस लिस्ट को कभी-कभी मेजर्स लिस्ट कहा जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पांच देशों- अफगानिस्तान, बोलिविया, बर्मा, कोलंबिया और वेनेजुएला की इस बात को लेकर तीखी आलोचना की है कि पिछले साल 2024 में ड्रग्स से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नियमों के पालन में ये पूरी तरह से फेल हुए हैं।