टेस्ला (Tesla) कंपनी के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को ऐलान किया अगर अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टोरेंट-चेन मैकडॉनल्ड (McDonald) पेमेंट के लिए मीम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) को स्वीकार करता है, तो वह टेलीविजन पर सबके सामने मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील (McDonald Happy Meal)खा सकते हैं।
बता दें कि मैकडॉनल्ड्स बच्चों को ध्यान में रखकर हैप्पी मील नाम से एक कॉम्बो ऑफर करती है, जिसे एक लाल कार्डबोर्ड बॉक्स में बेचा जाता है और इस कंपनी का लोगो लगा होता है। मील के साथ एक खिलौना भी दिया जाता है, जिसके चलते यह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए डॉजकॉइन के मूल्य को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है। मंगलवार को मैकडॉनल्ड्स को लेकर किए उनके ट्वीट को ही अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
एलॉन मस्क के ट्वीट के बाद से डॉजकाइन की कीमतों में तुरंत ही उछाल आनी शुरू हो गई और मंगलवार शाम करीब 8:15 बजे यह 7.72 फीसदी बढ़कर 0.1406 डॉलर प्रति कॉइन के भाव पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि डॉजकॉइन की कीमतें पिछले एक साल में करीब 1,698.73 फीसदी बढ़ी हैं। इस दौरान कई बार ऐसे मौके आए, जब इसकी कीमत एलन मस्क के ट्वीट करने के बाद अचानक से बढ़ी या घट गई।
इससे पहले एलॉन मस्क ने टाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ट्रांजैक्शन के लिए डॉजकॉइन को बिटकॉइन से बेहतर मानते हैं। उन्होंने कहा था कि जब प्रति दिन लेनदेन की बात आती है, तो डॉजकॉइन एक बेहतर करेंसी है। उन्होंने कहा कि Bitcoin का ट्रांजैक्शन वैल्यू कम है, लेकिन प्रति ट्रांजैक्शन कॉस्ट अधिक है। मस्क ने कहा कि बिटकॉइन लेन-देन की करेंसी के लिए अच्छा विकल्प नहीं है।