अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े 10 बड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी, बहन हसीना पारकर के घर पर भी कार्रवाई जारी

ED के कम से कम 70 अधिकारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से कथित रूप से जुड़े लोगों और संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुंबई में 10 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं

अपडेटेड Feb 15, 2022 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, यह कार्रवाई प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत की जा रही है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ईडी के कम से कम 70 अधिकारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों से कथित रूप से जुड़े लोगों और संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुंबई में 10 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। जिन संपत्तियों की तलाशी ली जा रही है उनमें दाऊद की बहन हसीना पारकर का घर भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।


क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी शॉर्ट टर्म में बढ़ा सकती है इक्विटी मार्केट की परेशानी:शिबानी कुरियन

सूत्रों ने कहा कि ईडी ने कई हवाला लेनदेन को जबरन वसूली, अचल संपत्ति की बिक्री और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के माध्यम से अवैध रूप से प्राप्त धन से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने इन लेन-देन को दाऊद और उसके सहयोगियों से जोड़ने वाले मनी ट्रेल की स्थापना की है।

ईडी का मामला एनआईए द्वारा इस महीने की शुरुआत में डी-कंपनी के खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक ताजा मामले पर आधारित है। दाऊद और उसके कई सहयोगियों को एनआईए ने हवाला लेनदेन सहित भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में उनकी भूमिका के साथ नामित किया है। बता दें कि मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।