Get App

एकनाथ शिंदे ने अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे, चाकू नहीं मिला तो iPhone से काटा केक, हैरान रह गए लोग

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपने जन्मदिन (9 फरवरी) पर एक केक काटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।शिवसेना ने पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के जन्मदिन 9 फरवरी को ‘कॉमन मैन डे’ के तौर पर मनाया गया। इस दिन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 61 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के मौके पर आम नागरिकों को ‘कॉमन मैन डे’ के नाम से सम्मानित किया

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
चाकू नहीं मिला तो iPhon से काटा केक

आज के समय में हर कोई बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इंटरनेट पर आए दिन हम ऐसे ही सेलिब्रेशन के अलग-अलग वीडियो देखते हैं लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस तरह से अपना बर्थडे मनाया, जिसकी काफी चर्चा होने लगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 9 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। एकनाथ शिंदे ने अपान बर्थडे जिस खास अंदाज में मनाया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शिंदे अपने समर्थकों द्वारा लाए गए बड़े केक को चाकू नहीं बल्कि अपने आईफोन से काटते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि समर्थकों ने जब केक लाया तो वहां काटने के लिए तुरंत चाकू नहीं मिला। वहीं चाकू ना मिलने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने केक काटने के लिए अपने आईफोन का इस्तेमाल किया। बता दें कि केक में उनकी ताजपोशी वाली छवि का कटआउट रखा गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक नाथ शिंदे को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें एक ऐसा जमीनी नेता बताया, जिसने अपना जीवन महाराष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया।


वीडियो हुआ वायरल

एक्स पर पोस्ट लिखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "श्री एकनाथ शिंदे जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। वह एक गतिशील जमीनी नेता हैं, जिनका जीवन महाराष्ट्र के विकास और पूज्य बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे के सपने को पूरा करने के लिए समर्पित रहा है।" बता दें कि शिवसेना ने पार्टी प्रमुख एकनाथ शिंदे के जन्मदिन 9 फरवरी को ‘कॉमन मैन डे’ के तौर पर मनाया गया। इस दिन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 61 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के मौके पर युवा सेना की ओर से राज्य के 36 जिलों के कुल 61 आम नागरिकों को ‘कॉमन मैन डे’ के नाम से सम्मानित किया ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 8:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।