Twitter New Logo: नीली चिड़िया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की पहचान बन चुकी है। हालांकि अब ट्विटर ने अपनी पहचान बदलने का फैसला किया और इसका लोगो चमकती नीली चिड़िया की बजाय क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वाइन (Dogecoin) के शिबा इनू (Shuba Inu) को इसका लोगो बना दिया। अब ट्विटर की पहचान नीली चिड़िया की बजाय एक डॉगी के रूप में होगी। इसके चलते ट्विटर पर मीम की बाढ़ सी आ गई है और डोजक्वॉइन के भाव भी हवा में उड़ने लगे हैं। बता दें कि एलॉन मस्क (Elon Musk) क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन के समर्थक रहे हैं।