माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 24 मार्च को ऐलान किया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर लिगेसी ब्लू टिक की सेवा को खत्म करने जा रह है। अब ब्लू टिक की सर्विस केवल उन लोगों को ही मिलेगी जिन्होंने इसके लिए पे किया है या सब्सक्रिप्शन ले रखा है। जब से एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म में कई सारे उलटफेर किए हैं। उन्ही में से एक ब्लू टिक के लिए सबस्क्रिप्शन सर्विस की शुरुआत करना भी है।
कितनी है ब्लू टिक सर्विस के लिए कीमत
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अब ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को मंथली तौर पर 8 डॉलर का भुगतान करना होगा। अगर डॉलर की ताजा कीमत के लिहाज से देखें तो भारतीय रुपयों में यह कीमत 650 रुपये से भी ज्यादा है। यानी कि अब कोई भी व्यक्ति फीस का भुगतान करके टेविटर पर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। हालांकि अभी भी कुछ अकाउंट्स को बिना कोई चार्ज दिए ब्लू टिक की सर्विस का फायदा दिया जाएगा।
ऐसे अकाउंट को नहीं देना हो ब्लू टिक सर्विस के लिए चार्ज
भले ही एलॉन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाने का ऐलान किया हो पर अभी भी कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं जिनसे इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूल किया जाएगा। बता दें कि अगर आप किसी वेरिफाइट संगठन से जुड़े हुए हैं ट्विटर यूजर हैं तो आपसे ब्लू टिक के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वहीं अब ब्लू टिक के अलावा ट्विटर पर गोल्डन और ग्रे टिक भी दिए जाएंगे। ये टिक अलग अलग अकाउंट के हिसाब से दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आप ऐसे संगठन का हिस्सा है जो कि ट्विटर पर वेरिफाइड है तो आप भी खुद को वेरिफाई करा सकते हैं। मौजूदा समय में ट्विटर की सबस्क्रिप्शन सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, स्पेन, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, इजराइल और ब्राजील में शुरू की जा चुकी है। ट्विटर का कहना है कि अन्य देशों में विस्तार करने की योजना है।