Credit Cards

Twitter ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए ऐसे अकाउंट्स होल्डर्स को नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानें क्या आपका अकाउंट भी है इस लिस्ट में शामिल

Twitter ने अपनी ब्लू टिक सर्विस के लिए चार्ज लगाने का ऐलान किया है। ऐसे लोग जो ट्विटर यूजर हैं ब्लू टिक रखना चाहते हैं उनको अब इसके लिए सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। साथ ही उनको चार्ज भी देना होगा। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे अकाउंट हैं जिनको ब्लू टिक की सर्विस के लिए किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। आइये जानते हैं कि क्या आपका अकाउंट भी इस लिस्ट में शामिल है या नहीं

अपडेटेड Mar 26, 2023 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Twitter ब्लू टिक के लिए ऐसे अकाउंट्स होल्डर्स को नहीं देना चार्ज Twitter ने अपनी ब्लू टिक सर्विस के लिए चार्ज लगाने का ऐलान किया है। ऐसे लोग जो ट्विटर यूजर हैं ब्लू टिक रखना चाहते हैं उनको अब इसके लिए सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा। साथ ही उनको चार्ज भी देना होगा। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे अकाउंट हैं जिनको ब्लू टिक की सर्विस के लिए किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। आइये जानते हैं कि क्या आपका अकाउंट भी इस लिस्ट में शामिल है या नहीं

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 24 मार्च को ऐलान किया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर लिगेसी ब्लू टिक की सेवा को खत्म करने जा रह है। अब ब्लू टिक की सर्विस केवल उन लोगों को ही मिलेगी जिन्होंने इसके लिए पे किया है या सब्सक्रिप्शन ले रखा है। जब से एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म में कई सारे उलटफेर किए हैं। उन्ही में से एक ब्लू टिक के लिए सबस्क्रिप्शन सर्विस की शुरुआत करना भी है।

कितनी है ब्लू टिक सर्विस के लिए कीमत

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अब ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को मंथली तौर पर 8 डॉलर का भुगतान करना होगा। अगर डॉलर की ताजा कीमत के लिहाज से देखें तो भारतीय रुपयों में यह कीमत 650 रुपये से भी ज्यादा है। यानी कि अब कोई भी व्यक्ति फीस का भुगतान करके टेविटर पर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। हालांकि अभी भी कुछ अकाउंट्स को बिना कोई चार्ज दिए ब्लू टिक की सर्विस का फायदा दिया जाएगा।

WhatsApp से सिर्फ चैट ही नहीं, ट्रेन का स्टेटस और PNR समेत मिलती हैं ढेर सारी सुविधाएं


ऐसे अकाउंट को नहीं देना हो ब्लू टिक सर्विस के लिए चार्ज

भले ही एलॉन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाने का ऐलान किया हो पर अभी भी कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं जिनसे इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूल किया जाएगा। बता दें कि अगर आप किसी वेरिफाइट संगठन से जुड़े हुए हैं ट्विटर यूजर हैं तो आपसे ब्लू टिक के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वहीं अब ब्लू टिक के अलावा ट्विटर पर गोल्डन और ग्रे टिक भी दिए जाएंगे। ये टिक अलग अलग अकाउंट के हिसाब से दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आप ऐसे संगठन का हिस्सा है जो कि ट्विटर पर वेरिफाइड है तो आप भी खुद को वेरिफाई करा सकते हैं। मौजूदा समय में ट्विटर की सबस्क्रिप्शन सर्विस यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, स्पेन, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, इजराइल और ब्राजील में शुरू की जा चुकी है। ट्विटर का कहना है कि अन्य देशों में विस्तार करने की योजना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।