Credit Cards

WhatsApp से सिर्फ चैट ही नहीं, ट्रेन का स्टेटस और PNR समेत मिलती हैं ढेर सारी सुविधाएं

WhatsApp: वॉट्सऐप सिर्फ एक मैसेंजर ऐप नहीं है। यहां आपकी कई जरूरतें पूरी की जी सकती हैं। ट्रेन का टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। जिस ट्रेन से आपको सफर करना है। उसकी स्थिति क्या है। इस तरह की रेलवे से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आधार, पैन, डीएल, मार्कशीट जैसे जरूरी भी हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 26, 2023 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp नंबर पर रीयल टाइम पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं

WhatsApp: ट्रेन से अगर आप सफर कर रहे हैं। टिकट आपका कन्फर्म हुआ या नहीं। ट्रेन सही समय पर चल रही है या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी आप घर बैठे WhatsApp के जरिए हासिल कर सकते हैं। अभी तक अगर आप WhatsApp को सिर्फ एक मैसेंजर ऐप समझ रहे थे। ऐसी गलती बिल्कुल न करें। यह आपकी रोजमर्रा के जीवन में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इससे आप शॉपिंग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी।

WhatsApp चैटबोट की तरफ से भारतीय रेलवे के पैसेंजर के लिए PNR Status की जानकारी मुहैया कराता है। इसकी मदद से एक स्टेशन पहले, अपकमिंग स्टेशन और अन्य ट्रेन की डिटेल हासिल कर पाएंगे। इसके लिए आपको सिंपल 10 अंकों के पीएनआर नंबर को WhatsApp Chatbot पर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको हर तरह की जानकारी मिल जाएगी।

कैसे पाएं PNR स्टेटस


वॉटसऐप पर PNR स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में नंबर +91-9881193322 को सेव करना होगा। इसके बाद WhatsApp Chatbot पर अपना PNR नंबर दर्ज करना होगा। Railofy chatbot आपको ट्रेन के रियल टाइम अलर्ट और डिटेल भेजेगा। इसी तरह आप सफर से पहले PNR नंबर भेजकर लाइव अपेडट और अलर्ट पा सकते हैं। ट्रेन में बैठने से पहले बुकिंग स्टेटस, बोर्डिंग टाइम, सीट डिटेल्स आदि की जानकारी पा सकते हैं। ट्रेन खुलने पर आप ट्रेन के देरी से या समय से चलने की जानकारी ले सकते हैं। इसमें expected arrival time और next station की जानकारी पा सकते हैं। कंपनी यह सुविधा बिल्कुल फ्री में मुहैया कराती है।

Pan-Aadhaar Link: क्या आपका PAN आधार से लिंक है, बस इस नंबर पर भेजकर कीजिए पता

ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और RC की मिलेगी जानकारी

WhatsApp वाट्सऐप (WhatsApp) सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। MyGov वाट्सऐप पर एक चैटबॉट बेस्ड सर्विस है। जिससे यूजर्स डिजिलॉकर के इस्तेमाल से कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, कार या बाइक की इंश्योरेंस कॉपी और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) समेत कई चीजों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

करना होगा ये काम

इस तरह डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर में सेव होना चाहिए। इसके लिए सिर्फ एक बार डिजिलॉकर अकाउंट में अपनी सभी जानकारी भरना होता है। अपने आधार कार्ड से अपने वॉट्सऐप नंबर को वेरीफाई करना होता है। इसके बाद यूजर अपना 6 डिजिट का सिक्योरिटी कोड दर्ज करके अपने दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।