ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले इन दिनों काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह का एक और मामला मुंबई से भी सामने आया है। मुंबई में बिटकॉइन (Bitcoin) में पैसा लगाने के नाम पर एक टीचर के साथ फ्रॉड कर दिया गया। मुंबई की टीचर को जालसाजों ने बिटकॉइन में पैसे लगाने के नाम पर और उससे कई गुना प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर चूना लगा दिया। जब तक टीचर को इस ठगी के बारे में पता चला तब तक उसके साथ लगभग 3.50 लाख रुपये तक की ठगी हो चुकी थी। महिला के इंस्टाग्राम पर इससे रिलेटेड एक मैसेज भी भेजा गया था।
महिला के इंस्टाग्राम पर आया था मैसेज
बता दें कि महिला टीचर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज में बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में बताया गया था। इस पर महिला ने जब अपनी दिलचस्पी जताई तो इसके बाद साइबर जालसाजों ने उनको 10 हजार रुपये जमा करने को कहा। जिसके बाद महिला ने 10 हजार रुपये जमा भी कर दिए। जिसके बाद अपराधियों ने महिला से बायनेंस नाम का ऐप डाउनलोड करने को कहा और बताया कि वे इस ऐप के जरिए अपना इनवेस्टमेंट और प्रॉफिट प्रोफाइल चेक कर सकती हैं।
हर दिन ट्रांसफर करवाए पैसे
इस स्कीम का हवाला देकर जालसाजों नें महिला से अलग अलग दिन पर पैसे ट्रांसफर करवाए। महिला ने अलग अलग दिन मिला कर कुल 3.55 लाख रुपये जमा कर दिए। ऐप पर उनके अकाउंट में करीब 8 लाख रुपये का प्रॉफिट लिखा हुआ आ रहा था। हालांकि उनका यह प्रॉफिट डॉलर में दिख रहा था, जिसके बाद जालसाजों ने महिला से कहा कि डॉलर को रुपये में बदलने के लिए 1.20 लाख रुपये और देने होंगे। जिसके बाद महिला ने ज्यादा रिटर्न के लालच में अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर पैसे जमा भी कर दिए।
जालसाज कुछ दिनों तक लगातार महिला से बात-चीत करने के बाद और उससे पैसे वसूलने के बाद अचानक से गायब हो गए। जिसके बाद महिला को यह आभास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद महिला ने 26 जून को पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।