भारत में शादियों को लेकर अलग ही लेवल का क्रेज होता है। लोग महीनों पहले से शादी की तैयारी में लग जाते हैं। बैंड, बाजा, बारात, खाना सबकी तैयारी लोग ऐसे करते हैं जैसे कोई त्योहार हो। देश में फिलहाल शादियों का सीजन भी चल रहा है। जगह-जगह बारात निकलती दिख जाएंगी। इस बीच शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड में कुछ ऐसा लिखा। जिसे पढ़ते ही लोगों के होश उड गए। अब इस कार्ड के बारे में सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार पड़ रही है। हर कोई इस कार्ड को देखने के लिए व्याकुल है।
इस कार्ड का सबसे मजेदार शब्द सौरभ है। यह जिस जगह लिखा गया है। उससे पता चलता है कि जिस परिवार को इस कार्ड के जरिए निमंत्रण दिया गया है। वहां सौरभ नाम के शख्स से जरूर कोई न कोई नाराजगी रही होगी।
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि शादी के एक कार्ड में जहां मेहमानों के नाम लिखे जाते हैं। वहां सेवा में, आगे मेहमानों का नाम लिखा है, जिन्हें निमंत्रण में बुलाना है। इसके आगे लिखा गया है कि सौरभ का आना मना है। यह कार्ड रोहित और रजनी नाम के जोड़े का है। जिनकी शादी पिछले 15 अप्रैल को हुई थी। इस कार्ड में उपेन्द्र, कमल, इमरान, राजेश और दलवीर के नाम लिखे हुए हैं। यानी इन लोगों को शादी में बुलाया गया है। वहीं आगे नोट में ये भी लिखा है कि ‘सौरभ को आना सख्त मना है. कृपया इसकी उपस्थिति मान्य नहीं है। जहां दिखे वहां से भगा दें।’
ये उत्तर प्रदेश के एटा स्थित जलेसर गांव का मामला है। इस कार्ड को देख कर तो ‘सौरभ’ नाम के लोग भड़क ही गए हैं। एक सौरभ नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘भाई मैंने तेरा क्या बिगाड़ा है’, तो सौरभ पाठक नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘भाई ऐसा क्या कर दिया हमने? दो रसगुल्ले का हकदार तो मैं भी हूं’। इसी तरह एक दूसरे यूजर ने पूछा है कि ‘सौरव ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया?’, तो कुछ यूजर्स ने अपने सौरभ नाम के दोस्तों को टैग करते हुए कमेंट में लिखा है कि तुम शादी में दिख मत जाना।