Credit Cards

Shark Tank में अनदेखी के बाद गौरव तनेजा का बड़ा खुलासा, कहा- शो में Youtube को लेकर मिली थी ये सलाह

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा, हाल ही में अपने प्रोटीन ब्रांड बीस्ट लाइफ के लिए शार्क टैंक इंडिया का रुख किया था। गौरव तनेजा ने अपनी कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये बताई और 1% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। हांलाकि गौरव तनेजा के इस मांग को शार्क टैंक में नकार दिया गया था। वहीं अब गौरव तनेजा ने बड़ी बात कही है

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Shark Tank में अनदेखी के बाद गौरव तनेजा का बड़ा खुलासा

Shark Tank  : फ्लाइंग बीस्ट के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव तनेजा हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपने सप्लीमेंट ब्रांड बीस्टलाइफ के बारे में बताया। उनके साथ उनके बिजनेस पार्टनर राज विक्रम गुप्ता भी थे। तनेजा ने अपनी कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये बताई और 1% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने दावा किया कि उनके ब्रांड ने लॉन्च के पहले ही घंटे में 1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। हालांकि, शार्क्स ने उनकी पेशकश को नकारा दिया था।

शादी डॉट कॉम के संस्थापक और शार्क में से एक अनुपम मित्तल ने तनेजा की आलोचना करते हुए कहा कि वह "अच्छे इन्फ्लुएंसर" हैं, लेकिन "बहुत खराब बिजनेसमैन" हैं। शो में अनुपम मित्तल ने तनेजा से कहा, "आप एक अच्छे इन्फ्लुएंसर हैं, लेकिन आप बिजनेस को दूसरों के हवाले नहीं कर सकते।" उन्होंने यह भी कहा, "आप स्टार्ट-अप को किसी निश्चित समय तक नहीं सीमित कर सकते, आपको हमेशा उसके लिए उपलब्ध रहना होगा।"

गौरव तनेजा ने लिखा पोस्ट


अनुपम मित्तल की ये बात गौरव तनेजा को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने लिंक्डइन पर अपने ब्रांड का बचाव करते हुए अनुपम मित्तल की कंपनी से इसकी तुलना की। तनेजा ने लिखा, "शादी.कॉम के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स (अप्रैल 2015 से) 125K हैं। जबकि बीस्टलाइफ (जो केवल 8 महीने पुराना है) के फॉलोअर्स 127K हैं और ये बढ़ते जा रहे हैं। शादी.कॉम को यह इतने फॉलोअर्स बनाने के लिए लाखों खर्च करने पड़े होंगे।"

गौरव तनेजा ने कहा, "डिजिटल मार्केटिंग का 8 साल से ज्यादा का अनुभव होने के नाते, मैं ऑर्गेनिक पहुंच और दर्शकों के भरोसे की ताकत को अच्छी तरह समझता हूं। हम पहले से ही EBITDA पॉजिटिव हैं और जो मार्केटिंग व्यवस्था हमने बनाई है। उसकी वजह से हम अपनी मार्केटिंग पर होने वाले कुल खर्च का लगभग 90 प्रतिशत बचा पा रहे हैं। यह एक बड़ा फायदा है।" उन्होंने शो में मिली एक सलाह भी साझा की, "मुझे कहा गया कि यूट्यूब बंद कर दो और सिर्फ एक ही व्यवसाय पर ध्यान दो।"

यूट्यूब  को लेकर पूछे गए थे सवाल

गौरव तनेजा ने आगे कहा कि, "पिच के दौरान, एक शार्क ने मुझसे पूछा कि क्या मैं यूट्यूब पर काम करना  जारी रखूंगा। बिना किसी हिचकिचाहट के मैंने आत्मविश्वास से जवाब दिया, 'हाँ।' मेरे जवाब से वह खुश नहीं दिखे और कहा, 'आपका ध्यान इधर नहीं होगा, आप वहां से पैसा बना लेंगे।'"

शार्क टैंक इंडिया पर गौरव तनेजा ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया, "मैं कानपुर में पैदा हुआ और वहीं से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद, मैंने आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग की। मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर करूं, लेकिन मुझे इस क्षेत्र में कोई रुचि नहीं थी। इसलिए, मैंने अमेरिका जाकर उड़ान भरने की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, मैंने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करना शुरू किया। 2010 में, मैंने एयरलाइन कैप्टन के तौर पर उड़ान भरना शुरू किया।"

उन्होंने आगे बताया, "जब मैं कॉलेज में था, तब मुझे वर्कआउट करने का बहुत शौक था। 2013 में, मैं एक बॉडीबिल्डिंग शो देखने गया था। वहां, मैंने देखा कि लोग स्टेज पर चल रहे थे और लगभग 5,000 लोगों की भीड़ से तालियां बजा रही थी। मुझे भी ऐसा ही कुछ करना था। मैंने खुद से वादा किया कि अगले साल, मैं उस शो में भाग लूंगा। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और जब मैं अगले साल स्टेज पर गया, तो मैंने मिस्टर दिल्ली का खिताब जीता। उसके बाद मैंने चार साल तक बॉडीबिल्डिंग में हिस्सा लिया।"

जब शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने पूछा कि क्या बॉडीबिल्डिंग के लिए उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी, तो तनेजा ने बताया कि उन्होंने दोनों को एक साथ बैलेंस किया। बाद में, मैंने फिटनेस इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपना YouTube चैनल 'FitMuscle TV' शुरू किया। एक साल तक वीडियो बनाने के बाद, मुझे महसूस हुआ कि केवल फिटनेस के शौक रखने वाले लोग ही मेरी वीडियो देख रहे है। फिर मैंने लाइफस्टाइल व्लॉगिंग की शुरुआत की। क्योंकि मैं बहुत ट्रैवल करता था और हमारी यात्रा दिसंबर 2017 में शुरू हुई। अब, मेरे YouTube चैनल 'फ्लाइंग बीस्ट' पर 9.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।