Google for India 2022: एक्ट्रेस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोमवार को Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू में ट्विंकल ने सुंदर पिचाई से कई सवाल पूछे हैं। इस इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर इस इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना अनुभव बताया है। उनका मानना है कि यह इंटरव्यू उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि सुंदर पिचाई से उन्होंने कौन सी तीन खास बातें सीखी हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन सी बातें हैं।