Get App

Google for India 2022: गूगल के CEO सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये 3 खास बातें, इंटरव्यू के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शेयर किया अनुभव

Google for India 2022: ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें इस क्रिसमस पर Google के CEO सुंदर पिचाई के इंटरव्यू के रूप में अमेजिंग गिफ्ट मिला है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jan 02, 2023 पर 11:13 AM
Google for India 2022: गूगल के CEO सुंदर पिचाई  से ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये 3 खास बातें, इंटरव्यू के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शेयर किया अनुभव
एक्ट्रेस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया है।

Google for India 2022: एक्ट्रेस और नॉवेल राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोमवार को Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू में ट्विंकल ने सुंदर पिचाई से कई सवाल पूछे हैं। इस इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर इस इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना अनुभव बताया है। उनका मानना है कि यह इंटरव्यू उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि सुंदर पिचाई से उन्होंने कौन सी तीन खास बातें सीखी हैं। आइए जानते हैं कि ये कौन सी बातें हैं।

ट्विंकल खन्ना ने सीखी ये तीन बातें

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें इस क्रिसमस पर Google के CEO सुंदर पिचाई के इंटरव्यू के रूप में अमेजिंग गिफ्ट मिला है। खन्ना के मुताबिक उन्होंने पिचाई से जो पहली बात सीखी है वह है- भारत में पैदाइश के ग्लोबल एडवांटेज क्या है। बता दें कि पिचाई का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था और वे इसी शहर में पले-बढ़े हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर से बी.टेक किया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और मटेरियल साइंस में एमएस और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया। वह 2015 से Google का नेतृत्व कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें