Credit Cards

हफ्ते का सबसे खराब दिन सोमवार, Guinness World Records ने ऑफिशियली किया ऐलान, इस दिन ऑफ वालों को बताया स्मार्ट

Monday as Week's Worst Day: हफ्ते का सबसे बुरा दिन कौन सा है, इस पर अब आधिकारिक तौर पर भी जवाब दिया जा सकता है

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को ऑफिशियली हफ्ते का सबसे बुरा दिन कहा है।

Monday as Week's Worst Day: हफ्ते का सबसे बुरा दिन कौन सा है, इस पर अब आधिकारिक तौर पर भी जवाब दिया जा सकता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records ने आधिकारिक तौर पर सोमवार को हफ्ते का सबसे बुरा दिन कहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@GWR) से ट्वीट कर जानकारी है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इस ट्वीट पर ढेर सारी यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिन लोगों को काम पर जाना होता है या पढ़ाई करनी होती है या किसी भी इंस्टीट्यूट से किसी तरीके से जुड़े हुए हैं, उनमें से अधिकतर के लिए सोमवार किसी बुरे दिन की तरह है और अब इसे आधिकारिक मान्यता भी मिल गई है।

दस महीने में ही आईपीओ निवेशकों की 139% बढ़ी पूंजी, इस डिफेंस स्टॉक ने भरी झोली


सोमवार ऑफ लेने वालों को कहा स्मार्ट

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को ऑफिशियली हफ्ते का सबसे बुरा दिन कहा है। इस ट्वीट पर एक यूजर जिम्मी मैकगिल (@TheOrignalFoley) ने रिप्लाई किया कि इसी वजह से वह सोमवार को ऑफ लेते हैं तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें स्मार्ट कहा।

ऐसे शुरू हुआ Guinness World Records का सफर

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पहले गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स था। इसकी 100 से अधिक देशों में 14.3 करोड़ से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं और यह कम से कम 22 भाषाओं में प्रकाशित होती है। इसकी सबसे पहली सालाना किताब 27 अगस्त 1955 को प्रकाशित हुई थी। इसे शुरू करने का श्रेय सर हग बीवर (Sir Hugh Beaver) को जाता है।

फ्लाईट के लिए मुंबई एयरपोर्ट की बजाय जाना पड़ेगा नवी मुंबई, Adani Group का ये है पूरा प्लान

एक बार नवंबर 1951 में बीवर जंगल में अपने दोस्तों के साथ एक शिकार पर गए थे और उन्होंने एक सुनहरी टिटहरी पर निशाना साधा लेकिन मिस हो गया। इसके बाद उन सभी में इस पर चर्चा छिड़ी कि यूरोप में सबसे तेज भागने वाली पक्षी सुनहरी टिटहरी है या नहीं। बहस के दौरान उन्होंने इसकी प्रामाणिक जानकारी खोजने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इसके बाद बीवर ने ब्रिटेन में एक रिकॉर्ड बुक तैयार करने की सोची ताकि फिर इसे लेकर कोई गहमा-गहमी न हो जैसी उनकी और उनके दोस्तों के बीच हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।