Health Tips: आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए हैं कि अपने खाने-पीने का भी खयाल नहीं रह गया है। लाइफस्टाइल में भारी बदलाव आ गया है। यही वजह है कि हमारा मानसिक स्वास्थ्य दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। स्ट्रेस और डिप्रेशन लोगों की जिंदगी पर कब्जा करता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में करीब 30 करोड़ से ज्यादा लोग डिप्रेशन जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान होना, किसी से बात नहीं करना, उस बात को मन में ले कर बैठना भी एक तरह से आपको डिप्रेशन की तरफ लेकर जा सकता है। डिप्रेशन की जकड़ में आने वाले व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है जैसे, पूरी भीड़ उसको देखकर हंस रही है।
