पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल एलॉन मस्क के अच्छे दोस्तों की गिनती में शामिल हैं। एलन मस्क और महाराष्ट्र के रहने वाले प्रणय पटोले बीते चार साल से दोस्त है। एलॉन मस्क पटोले के ज्यादातर ट्वीट का जवाब दिया है। उनके प्राइवेट मैसेज, हेडलाइन बनाने वाली अपडेट्स और लाइफ मैसेज पर कई बार बात हुई है। जब प्रणय 19 साल के थे, तो वह अमेरिका मास्टर डिग्री करने गए थे। अमेरिका पहुंचकर उन्होंने एलॉन मस्क से पहली बार मुलाकात की। आइए जानते हैं एलॉन मस्क ने प्रणय पटोले से क्यों मुलाकात की।
प्रणय ने शेयर की मस्क के साथ मुलाकात की फोटो
प्रणय ने एक बार ट्विट कर बताया कि वह एलॉन मस्क से गीगाफैक्ट्री टैक्सास में मिले। उन्होंने कहा कि उन्होने एलॉन मस्क जैसा शांत और डाउन टू अर्थ इंसान नहीं देखा। आप लाखों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने एलॉन मस्क के साथ अपनी फोटो भी शेयर की। एलॉन मस्क की नेटवर्थ 266 बिलियन डॉलर है। मस्क ने इस फोटोग्राफ को लाइक भी किया।
उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले पटोले ने कहा कि वह उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, वह (एलॉन मस्क) शायद उनके सवालों से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मस्क ने साल 2018 में पहली बार प्रणय के ट्वीट का जवाब दिया था। पटोले ने टेस्ला के ऑटोमेडिट विंडशील्ड वाइपर में एक कमी के बारे में मस्क को ट्विट पर बताया था। उन्होंने मस्क को अगली रिलीज में इसे ठीक करने के लिए कहा था। अगले सॉफ्टवेयर अपडेट में इसे ठीक भी किया गया। उस रात प्रणय के माता-पिता ने डिनर पर ले जाकर जश्न भी मनाया। पटोले ने बताया कि एलन मस्क जैसे अपनी प्राइवेट लाइफ में हैं, वैसे ही सार्वजनिक तौर पर भी हैं।