ICC World Cup: हवा में AK 47 से गोलियां बरसा कर मनाया अफगानिस्तान की जीत का जश्न, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा काबुल का ये वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ शानदाज जीत का दमदार जश्न काबुल की सड़कों पर देखने को मिला। काबुल में सैंकड़ों की तादाद में फैंस सड़कों पर उतर गए और जश्न की आगोश में डूबे हुए नजर आए। ग्लोबल न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान की तरफ से लगाए गए बैन के बाद भी कई सारे लोगों ने गाने बजा कर उस पर डांस करना शुरू कर दिया। काबुल निवासी शरीफुल्ला ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि अफगानिस्तान हाल ही में बहुत कुछ झेल चुका है, ऐसे मौके हमेशा खास होते हैं और उनका जश्न भी मनाया जाना चाहिए

अपडेटेड Oct 24, 2023 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ शानदाज जीत का दमदार जश्न काबुल की सड़कों पर देखने को मिला। काबुल में सैंकड़ों की तादाद में फैंस सड़कों पर उतर गए और जश्न की आगोश में डूबे हुए नजर आए

ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप टूर्नामेंट में सोमवार यानी 23 अक्टूबर की रात अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर से करिश्मा कर दिया। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद अब अफगानों ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी मात दी है। अफगान टीम की यह जीत कई मायनें में एतिहासिक है। सबसे पहले तो इस विश्व कप में यह अफगानिस्तान की दूसरी जीत है। तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वन डे में यह अफगानिस्तान की पहली जीत है। अपनी इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी अब छठे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने कि सनसनी मचा कर रख दी है।

कबुल में मना अफगानी टीम की जीत का जश्न

पाकिस्तान के खिलाफ शानदाज जीत का दमदार जश्न काबुल की सड़कों पर देखने को मिला। काबुल में सैंकड़ों की तादाद में फैंस सड़कों पर उतर गए और जश्न की आगोश में डूबे हुए नजर आए। ग्लोबल न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान की तरफ से लगाए गए बैन के बाद भी कई सारे लोगों ने गाने बजा कर उस पर डांस करना शुरू कर दिया। काबुल निवासी शरीफुल्ला ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि अफगानिस्तान हाल ही में बहुत कुछ झेल चुका है, ऐसे मौके हमेशा खास होते हैं और उनका जश्न भी मनाया जाना चाहिए। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हमने विश्व कप जीत लिया है। खेल हमेशा लोगों के बीच एकता लाता है। आज हम एक राष्ट्र के रूप में जीत का जश्न मना रहे हैं।

World Cup 2023: "हमारे खिलाड़ी रोज 8-8 किलो निहारी खाते हैं", पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भड़के वसीम अकरम | Moneycontrol Hindi


AK 47 से हवा में फायरिंग कर मनाया जीत का जश्न

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक अफगानी व्यक्ति को किसी फाउंटेन के पास खड़ा देखा जा सकता है। वह व्यक्ति अपनी AK 47 से हवा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर अफगानी टीम की जीत का जश्न मनाता है। इसके साथ ही वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि उसके आस-पास आसमान में काफी आतिशबाजी भी हो रही है।

जादरान ने अफगानिस्तान के लोगों को समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

अफगानिस्तान की जीत में शानदार 87 रनों की पारी खेलने के बाद, सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिसे उन्होंने 'उन लोगों को समर्पित किया, जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा जाता है। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास आ गई है, इस्लामाबाद का दावा है कि काबुल उसकी धरती पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादियों पर लगाम लगाने में विफल रहा है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Oct 24, 2023 3:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।