Indian Railways: आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ नियम बताने जा रहे हैं। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यहे नियम बेहद काम के हैं। कई बार लोग टिकट तो बुक कर लेते हैं लेकिन ट्रेन किन्हीं कारणों से लेट हो जाती है तो फिर उस स्थिति में यह नियम आपके बहुत काम का हो सकता है। वहीं बहुत से लोगों के ट्रेन का टिकट होता है। लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां ऐसी होती है। जिसमें टिकट लेने के बाद जुर्माना भरना पड़ सकता है। वैसे भी यात्रियों को अपने टिकट की वैलिडिटी और प्लेटफॉर्म टिकट की वैलिडिटी के बारे में जानकारी होना चाहिए। एक छोटी सी गलती होने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।