Get App

Groww ने सेबी के पास फाइल किया डीआरएचपी, जानिए कंपनी के आईपीओ की 7 सबसे अहम बातें

ग्रो के आईपीओ में नए शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा। कंपनी 1,060 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही प्रमोटर्स ओएफएस के तहत 57.42 करोड़ शेयर बेचेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:13 PM
Groww ने सेबी के पास फाइल किया डीआरएचपी, जानिए कंपनी के आईपीओ की 7 सबसे अहम बातें
ग्रो ब्रोकिंग, एनबीएफसी लेंडिंग और मार्जिन फंडिंग सर्विसेज ऑफर करती है।

इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो ने सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल कर दिया है। ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है। आइए ग्रो के डीआरएचपी के बारे में 5 सबसे अहम बातें जानते हैं:

1. स्ट्रॉन्ग यूजर बेस

ग्रो ने बताया है कि 30 जून, 2025 को उसके ट्रांजेक्टिव यूजर्स की संख्या 1.8 करोड़ थी। जून 2024 से जून 2025 के बीच कंपनी ने 94.5 लाख नए डीमैट अकाउंट्स ओपन किए। यह इस दौरान देश में खोले गए कुल नए डीमैट अकाउंट्स का 25.8 फीसदी है। इस दौरान नए एनएसई के एक्टिव यूजर्स में ग्रो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी 25.8 फीसदी रही।

2. ऑफर साइज

ग्रो के आईपीओ में नए शेयर जारी करने के साथ ही ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा। कंपनी 1,060 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही प्रमोटर्स ओएफएस के तहत 57.42 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी 212 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें