Get App

PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, 75वें जन्मदिन की दी बधाई

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:27 PM
PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, 75वें जन्मदिन की दी बधाई
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई के लिए धन्यवाद दिया

PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (16 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को एक 'दोस्त' बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नेता भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें