PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (16 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।