Indian Railways: चलती ट्रेन में घर बैठे पता करें सीट खाली है या नहीं, TTE की टेंशन खत्म

Indian Railways: आमतौर पर कई बार ट्रेन की सीट खाली होती है। लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती है। ट्रेन चलने से पहले या फिर चार्ट बनने से पहले आप IRCTC की वेबसाइट से खाली सीट का पता लगा लेते हैं लेकिन अब आप चलती हुई ट्रेन में भी स्लीपर कोच, एसी कोच में खाली सीट को भी चेक कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 19, 2023 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए चलती ट्रेन में सीट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Indian Railways: आमतौर आरामदायक सफर के लिए लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं। लेकिन ट्रेन से सफर करने के लिए कंफर्म टिकट मिलना आसान काम नहीं रह गया है। बहुत से लोगों को इमरजेंसी में भी सफर करना पड़ता है। उस दौरान हमें बिना सीट के ही पूरा सफर तय करना पड़ता है। यात्रा लंबी हो, तो परेशानी और बढ़ जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे। जिससे आप चलती ट्रेन में खाली पड़ी सीटों का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको TTE की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले अगर यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते थे, तो सीट पाने के लिए उन्हें टीटीई से गुहार लगानी पड़ती थी। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद लोगों को ये सीट मिल पाती थी। इसमें कई समस्याएं थीं। भारतीय रेलवे ने इन सभी समस्याओं का निपटान कर अब सीट देने के लिए डाटा ऑनलाइन कर दिया है। इससे पारदर्शिता रहती है। जागरूक यात्री खाली बर्थ ढूंढकर अपनी यात्रा भी पूरी कर सकते हैं।

IRCTC की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी


इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट का टैब मिलेगा। इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखाई देगा। जब आप इस चार्ट और वैकेंसी वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुल जायेगा। यहां आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा। यह जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी। पूरा ब्यौरा यहीं मिल जायेगा कि किस कोच में कौन-कौन सी सीटें खाली हैं।

Indian Railways: किसी ने आपकी रिजर्व सीट पर जमा लिया कब्जा, बिना झगड़ा किए ऐसे हटाएं

IRCTC ऐप से ढूंढे खाली सीट

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर IRCTC का ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसमें लॉगिन करना होगा। अगर आपकी आईडी नहीं बनी हुई है तो इसमें रजिस्टर करके अपनी आईडी बनाएं।

1 - इसके बाद आपको ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

2 - इसके बाद आपको Chart Vacancy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल में रिजर्वेशन चार्ट ओपन हो जाएगा।

3 - इसके बाद आपको ट्रेन का नाम या नंबर दर्ज करना होगा और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करना होगा। इसके बाद ट्रेन में मौजूद सभी खाली सीट की जानकारी आपको मिल जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

रिजर्वेशन लिस्ट से पहले चार्ट के आधार पर वेबसाइट पर डाटा अपलोड रहता है। पहला चार्ट ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है। जबकि, दूसरे चार्ट के तहत सीटों की उपलब्धता देखने के बाद तैयार किया जाता है। सीट भरने या किसी यात्री के न पहुंचने पर TTE यह जानकारी ऑनलाइन अपडेट करते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Nov 19, 2023 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।