Indian Railways: भारत में आज भी रेल यात्रा सबसे ज्यादा आरामदायक माना जाता है। यहां के खूबसूरत रास्तों और वादियों के बीच ट्रेन के सफर का अनुभव अनोखा होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बता रहे हैं। जिसकी खासियत और किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स देश की सबसे महंगी ट्रेन में मिलने वाली वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को दिखाता है। उसके बारे में बता रहा है। इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) है। इस ट्रेन में बिजनेस क्लास हवाई सफर से भी बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं।
जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह ट्रेन महाराजा है। यानी इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी ऐसी ही हैं। इस ट्रेन को इंडियन रेलवे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की ओर से ऑपरेट किया जाता है। यह देश के 4 अलग-अलग रूटों पर चलती हैं।
महाराजा एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को बहुत ही लग्जरी ट्रैवल एक्सपीरियंस मिलता है। पैसेंजर्स अब तक मौजूद 4 रूट्स में से किसी एक रूट को चुन सकते हैं। इसमें वह 7 दिन के सफर का मजा ले सकते हैं। यात्री द इंडियन पैनारोमा (The Indian Panaroma), ट्रेजर्स ऑफ इंडिया (Treasures of India), द इंडियन स्पलेंडर (The Indian Splendour) और द हेरिटेज ऑफ इंडिया (The Heritage of India) में से किसी एक पैकेज को चुन सकते हैं। इसका किराया 20 लाख रुपये तक हो सकता है। इसमें सफर करने के लिए लग्जरी केबिन बनाए गए हैं। इसमें बेहतर फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसे प्रीचन वस्तुओं से सजाया गया है। यहां कालीन बिछाई गई है।
ट्रेन के अंदर का लुक कर देगा हैरान
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स महाराज एक्सप्रेस के सुइट रूम का दरवाजा खोलते दिखता है। वीडियो में एक सुइट रूम का नजारा दिखाया है। शॉवर शॉवर लगा बाथरूम, दो मास्टर बेडरूम दिखते हैं। महाराजा ट्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुइट में बड़ी-बड़ी खिड़कियां भी लगी हैं। इसके अलावा हर कोच में डेडिकेटेड बटलर सर्विस, कॉम्प्लिमेंट्री मिनी बार, एयर कंडीशनिंग, वाई-फाई इंटरनेट, लाइव टीवी, डीवीडी प्लेयर समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस वीडियो को लगभग दो हफ्ते पहले अपलोड किया गया था। अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक कई हजार लाइक और कई लाख व्यूज मिल चुके हैं।