Credit Cards

बजाज फैमिली ने मुंबई में अरब सागर के किनारे खरीदे 104 करोड़ रुपये के पांच लग्जरी फ्लैट

बजाज समूह द्वारा खरीदे गये सभी पांच फ्लैट अरब सागर के सामने रहेजा विवरिया के टावर ई में स्थित हैं। ये टावर दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच अपार्टमेंट में से दो निर्वाण फैमिली ट्रस्ट के द्वारा खरीदे गए हैं। जबकि शेफाली बजाज, संजली बजाज और मनीष केजरीवाल ने एक-एक फ्लैट खरीदा है

अपडेटेड Dec 18, 2022 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
Raheja Vivarea की वेबसाइट पर मौजूद एक फ्लैट की ये प्रतीकात्मक तस्वीर है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश की आर्थिक राजधान मुंबई में बड़े बिजनेस घरानों द्वारा लक्जरी घर खरीदने का सिलसिला जारी है। एक और प्रसिद्ध बिजनेस घराने बजाज समूह ने अब मुंबई में बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है। बजाज समूह (Bajaj Group) का नेतृत्व करने वाले परिवार के सदस्यों ने मुंबई में पांच लक्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट की कुल कीमत लगभग 104 करोड़ रुपये है। ये जानकारी 17 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दी गई है। बजाज समूह द्वारा खरीदे गये सभी पांच फ्लैट अरब सागर के सामने (Arabian sea Facing) हैं। ये फ्लैट और रहेजा विवरिया (Raheja Vivarea) के टावर ई में स्थित हैं। ये टावर दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में स्थित लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है।

    द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच अपार्टमेंट में से दो निर्वाण फैमिली ट्रस्ट (Nirvaan Family Trust) के द्वारा खरीदे गए हैं। इसके अलावा शेफाली बजाज (Shefali Bajaj), संजली बजाज (Sanjali Bajaj) और मनीष केजरीवाल (Manish Kejriwal) ने एक-एक फ्लैट खरीदा है।

    शेफाली बजाज फिनसर्व के एमडी संजीव बजाज (Bajaj Finserv MD Sanjiv Bajaj) की पत्नी हैं। इन्होंने कथित तौर पर 28.31 करोड़ रुपये का सबसे महंगा अपार्टमेंट खरीदा है। ये अपार्टमेंट 3,400 वर्ग फुट का है। यह फ्लैट बिल्डिंग की 39वीं मंजिल पर स्थित है।


    रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी बेटी संजली ने 38वीं मंजिल पर इसी साइड का एक अपार्टमेंट 28.27 करोड़ रुपये में खरीदा है।

    GST Council Meeting: किसी भी आइटम पर नहीं बढ़ाया टैक्स, Biofuel पर GST 18% से घटकर 5% हुआ

    अखबार ने कहा कि बजाज के दामाद केजरीवाल ने 36वीं मंजिल पर 2,433 वर्ग फुट एरिया का फ्लैट 15.47 करोड़ रुपये में खरीदा है। Zapkey.com के से प्राप्त दस्तावेजों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्वाण फैमिली ट्रस्ट द्वारा समान साइज के दो और अपार्टमेंट खरीदे गए हैं। इनमें से प्रत्येक का मूल्य 15.84 करोड़ रुपये है।

    हालांकि मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं कर सका है।

    भारत की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई विशेष रूप से, देश के प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में से एक है। नवंबर के दौरान शहर में संपत्ति पंजीकरण (property registrations) 8,756 यूनिट तक बढ़ गया। इसमें पिछले साल की अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।