Credit Cards

GST Council Meeting: किसी भी आइटम पर नहीं बढ़ाया टैक्स, Biofuel पर GST 18% से घटकर 5% हुआ

GST Council Meeting: चर्चा से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि समय की कमी होने के कारण आज इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ

अपडेटेड Dec 17, 2022 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में आज कई अहम मामलों पर चर्चा होने वाली थी। इसमें से एक अहम मुद्दा था तंबाकू और गुटखा पर लगने वाले टैक्स की चर्चा करना। लेकिन चर्चा से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि समय की कमी होने के कारण आज इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ। Biofuel पर GST घटकर 5% हुई। बीमा कंपनियों के No Claim Bonus पर नहीं लगेगा GST।

रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही हमें ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) से ऑनलाइन गेमिंग पर एक रिपोर्ट मिली थी। लिहाजा इसे सर्कुलेट करने का पूरा वक्त नहीं मिल पाया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि GoM ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि GST के रेट अपने वाजिब लेवल पर नहीं पहुंच पाएं हैं।


GST काउंसिल की आज की बैठक में जो फैसले लिए गए वो ये हैं

काउंसिल ने तीन तरह की गलतियों को आपराधिक मामले के दायरे से बाहर करने का फैसला किया है।

GST काउंसिल ने ये भी साफ कर दिया कि बीमा कंपनियों के No claim Bonus पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

बैठक के एजेंडे में 15 मुद्दे शामिल थे जिनमें से 8 पूरे हो गए।

रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि आज काउंसिल की बैठक में किसी भी आइटम पर टैक्स नहीं बढ़ाया गया है।

इसके साथ ही दाल के छिलकों पर अब कोई GST नहीं लगेगा। दाल के छिलके पर पहले GST 5% था लेकिन अब उसे घटाकर ज़ीरो कर दिया गया है।

GST1

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।