भारतीय रेलवे का इतिहास काफी पुराना है। भारत दुनिया के सबसे लंबे रेल नेटवर्क में से एक है। 177 साल पुराना भारतीय रेलवे 68,000 किलोमीटर से अधिक में फैला है। यात्रा करने के लिए ज्यादातर लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही है। अबी भी लोग लंबी दूरी का सफर आमतौर पर ट्रेन के जरिए पूरा करते हैं। लोगों के सफर करने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम भी बनाए हैं। जिसका पालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इस बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया है। इसका असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ा है। दरअसल, रेलवे ने अब वेटिंग टिकट पर सफर को लेकर सख्त फैसला किया है। वेटिंग टिकट वाले अब रिजर्वेशन बोगी में सफर नहीं कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि अगर किसी यात्री ने अब नियम को तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा TTE उसे ट्रेन से भी उतार सकता है। इसके लिए ट्रेन में टिकट चेक करने वाले रेल कर्मचारियों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं।
वेटिंग टिकट वाले स्लीपर और एसी बोगी में नहीं कर सकते सफर
अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो रिजर्वेशन कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। भले ही आपका टिकट विंडो से ही क्यों न लिया गया हो। ऑनलाइन टिकट तो वैसे ही वेटिंग टिकट होने पर कैंसिल हो जाते हैं। इस तरह के टिकट पर भी अब रेलवे ने रिजर्वेशन बोगी में सफर करने पर रोक लगा दी है। वैसे तो यह फैसला रिजर्व डिब्बों में कंफर्म टिकट के साथ सफर करने वालों की सहूलियत के लिए लागू किया गया है। लेकिन इसका वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर बड़ा असर पड़ा है। वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि यह नियम पहले से ही था। अब इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। कुल मिलाकर अगर आपका वेटिंग टिकट है तो कैंसिल कराना ही बेहतर है।
यात्रियों की शिकायत पर सख्ती
दरअसल, कुछ महीनों पहले वेटिंग टिकट वालों की भीड़ रिजर्वेशन कोच में बढ़ गई थी। इससे कंफर्म टिकट वाले अपनी सीट तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे में रेलवे से शिकायत की गई थी। इसके साधार पर रेलवे ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। यात्रियों को असुविधाओं को लेकर 45 फीसदी शिकायतें रेलवे को मिली थी। ऐसे में स्लीपर और एसी कोच में रिजर्वेशन कोच में वेटिंग टिकट वालों को सफर पर रोक लगा दी गई है।
वेटिंग टिकट पर पकड़े गए तो क्या होगा
नए नियम के लागू होने के बाद अगर कोई यात्री स्लीपर कोच में विंडो वेटिंग टिकट के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर 440 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही आपको बीच सफर में ट्रेन से उतारा भी जा सकता है। इसके अलावा इस नए नियम के जरिए TTE को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह यात्री को बीच सफर में उतारने के बजाय उसे जनरल डिब्बे में भेज सकता है।