AC कोच में भी हम 5 घंटे तक अपनी सीट छोड़कर Toilet नहीं जा पाए, दिल्ली-चित्तौर ट्रेन के AC-3 में इतनी भीड़ थी

दिल्ली-चित्तौर ट्रेन मे कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ भी थीं जिन्हें बैठने तक की सीट नहीं मिल पाई थी। यात्रा के बीच में बिना टिकट वाले यात्री कंपार्टमेंट में घुस गए थे जिसकी वजह से काफी भीड़ हो गई थी

अपडेटेड Apr 05, 2024 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement

नीलिशा मंत्री और उनके दो दोस्तों ने दिल्ली से चित्तौर जाने के लिए एसी-3 टीयर की दो टिकट बुक की थीं। इसके बावजूद उन्हें और अन्य यात्रियों को सफर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बॉगी में बिना टिकट वाले यात्रियों के चढ़ जाने की वजह से यात्रियों को टॉयलेट जाने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। इस सिलसिले में X प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई फोटो से कोच में ठसाठस भरी स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है। यहां तक कई लोग ऊपर भी चढ़कर बैठ गए थे।

मंत्रा ने बताया कि वह और उनके दोस्त पहाड़ों से लौट रहे थे और उन्होंने काफी पहले ही टिकट बुक करा लिया था। हालांकि, यात्रा के बीच में बिना टिकट वाले यात्री कंपार्टमेंट में घुस गए। उन्होंने बताया, ' हम चार-पांच घंटे तक अपनी सीटों पर ही किसी तरह सिमटकर बैठे रहे और भीड़ की वजह से टॉयलेट जाना भी मुश्किल हो गया था। महिलाओं और बच्चों को भी बैठने में मुश्किल हो रही थी। जो लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़े थे, वे यात्रियों पर रौब भी झाड़ रहे थे।'

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Apr 02, 2024 12:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।