Indian Railway : गर्मी की छुट्टियों के साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। इस साल गर्मी में इंडियन रेलवे द्वारा रिकॉर्ड 9111 से अधिक समर स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाए जाएंगे। इससे पहले 2023 की गर्मियों में इंडियन रेलवे ने यात्रियों को 6369 ट्रेन ट्रिप्स ऑफर किए थे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 43 फीसदी अधिक ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है। इस बढ़ोतरी के साथ इंडियन रेलवे को पैसेंजर डिमांड के पूरा होने की उम्मीद है।
देश भर के प्रमुख डेस्टिनेशन को जोड़ने के लिए रणनीतिक रूप से अतिरिक्त ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जिससे प्रमुख रेलवे रूट्स पर बिना किसी दिक्कत के यात्रा की सुविधा मिल सके। इन अतिरिक्त ट्रेनों के टिकट रेलवे टिकट काउंटरों या IRCTC वेबसाइट/ऐप के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
इंडियन रेलवे की योजना के मुताबिक पश्चिमी रेलवे सबसे अधिक 1,878 ट्रिप्स संचालित करेगा। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 1,623 ट्रिप्स संचालित किए जाएंगे। गर्मियों में यात्रा की भीड़ को देखते हुए सभी जोनल रेलवे ने भारत भर के कई राज्यों के यात्रियों की सुविधा के लिए इन अतिरिक्त यात्राओं को संचालित करने के लिए कमर कस ली है।
ट्रेन सर्विसेज के विस्तार के अलावा मंत्रालय ने जोनल रेलवे को रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, यात्रियों की भीड़ को प्रभावी तरीके से कंट्रोल करने के लिए नए उपाय लागू किए गए हैं। आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और फुट-ओवर ब्रिज पर जीआरपी और आरपीएफ के कोऑर्डिनेशन के साथ भारतीय रेलवे का लक्ष्य गर्मी के मौसम के दौरान सभी यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक ट्रैवल एक्सपीरियंस प्रदान करना है।