शार्क टैंक इंडिया 3 में जज की भूमिका में रहेंगे Inshorts के CEO अजहर इकबाल

अजहर इकबाल आईआईटी, दिल्ली के ग्रैजुएट हैं। इकबाल ने डी. पुरकायस्थ और अनुनय अरुणाभ के साथ मिलकर 2013 में फेसबुक पेज (Facebook page) के तौर पर इनशॉर्ट्स की शुरुआत की थी। बाद में इनशॉर्ट्स ऐप लॉन्च किया गया। इकबाल को शार्क टैंक इंडिया 3 का जज बनाने का ऐलान X प्लेटफॉर्म (ट्विटर) पर किया गया। शॉर्ट टैंक इंडिया का तीसरा सीजन जनवरी 2024 में शुरू होगा

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 8:56 PM
Story continues below Advertisement
Shark Tank India: इस शो के पहले सीजन का प्रीमियर दिसंबर 2021 में हुआ था, जिसमें कुल 7 जज थे।

न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स (Inshorts) के CEO अजहर इकबाल को शॉर्क टैंक इंडिया 3 (Shark Tank India 3) का नया जज बनाया गया है। शार्क टैंक इंडिया के आगामी सीजन के अन्य दो जजों में ओयो (OYO) के CEO रितेश अग्रवाल और जोमैटो (Zomato) के CEO दीपेंद्र गोयल शामिल हैं। इकबाल को शार्क टैंक इंडिया 3 का जज बनाने का ऐलान X प्लेटफॉर्म (ट्विटर) पर किया गया।

अजहर इकबाल आईआईटी, दिल्ली के ग्रैजुएट हैं। इकबाल ने डी. पुरकायस्थ और अनुनय अरुणाभ के साथ मिलकर 2013 में फेसबुक पेज (Facebook page) के तौर पर इनशॉर्ट्स की शुरुआत की थी। बाद में इनशॉर्ट्स ऐप लॉन्च किया गया, जिसे स्मार्टफोन पर ऐक्सेस किया जा सकता था। दो साल बाद यानी 2015 में इनशॉर्ट्स आईफोन (iPhone) पर भी ऐक्सेस किया जा सकता था।

अग्रवाल को तीसरे सीजन का नया जज बनाने का ऐलान 30 सितंबर को किया गया था, जबकि गोयल के बारे में घोषणा 7 अक्टूबर को की गई थी। जोमैटो (Zomato) के सूत्रों ने बताया कि गोयल सिर्फ दो एपिसोड के लिए जज होंगे और इन एपिसोड में नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अनुपम मित्तल बाकी जज के तौर पर मौजूद रहेंगे।


शॉर्ट टैंक इंडिया का तीसरा सीजन जनवरी 2024 में शुरू होगा। इसके लिए शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। शॉर्ट टैंक इंडिया के पहले सीजन का प्रीमिमर दिसंबर 2021 में हुआ था, इसममें कुल 7 जज थे। जज के तौर पर अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अश्नीर ग्रोवर, गजल अलघ, नमिता थापर, पीयूष बंसल और विनीता सिंह को शामिल किया गया था। इस शो के दूसरे सीजन में ग्रोवर की जगह अमित जैन ने ले ली थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।